Tuesday, October 10, 2017

न्वच्यनित जे बी टी के लिए सूचना- सभी नवचयनित जेबीटी अपनी एम्प्लोयी ID देखने के लिए यह तरीका अपनाएं .........

सभी नवचयनित जेबीटी साथियो की एम्प्लोयी ID आ चुकी है

नीचे दिए गए लिंक से न्यू रजिस्ट्रेशन में जाकर मांगी गई डिटेल्स भरने के बाद आई डी को चैक किया जा सकता है।

आईडी जांचने के लिए लिंक-

intraharyana.nic.in

आईडी जांचने के लिए मांगी गई डिटेल्स को भरें

Employee Type- इसमे एचसीएस को चयन करें।

Date of Birth- यहां अपनी जन्म तिथि भरें।

Date of Joining- यहां अपनी डीईईओ कार्यालय में कई गयी ज्वाइनिंग डेट को भरें।
 
Salary Bank Account No- यहां अपना अकाउंट नम्बर भरें।
 
Security Code Shown Righ- यहां जो आपको ग्रीन पट्टिका पर 5 डिजिट्स दिए गए हैं वो भरें।

नॉट- इसमे जिसकी आई डी अभी तक जनरेट नही हुई होगी उसका विवरण नही दिखाया जाएगा। उसे केवल एरर शो होगा। जिसकी आई डी जनरेट हो चुकी होगी उसी की आई डी को दिखाया जाएगा...

No comments:

Post a Comment