Monday, October 02, 2017

बहुत ही महत्वपूर्ण वेबसाइट !! आपके सरपंच, ब्लॉक समिति, जिला पार्षद के पास कब और किस मद के लिए कितना पैसा आया , यह जानने के लिए आवश्यक जानकारी

अपने अपने गांव पंचायत और जिले के सभी पंचायत में कितना पैसा सरकार का आया है और क्या काम किया और किस काम का कितना पैसा आप के गांव के  xxxx ने खाया उस का पता इस लिंक से लगाओ ओर सरकार के अपने पैसो का सही उपयोग  करे
# अतिमहत्वपूर्ण_जानकारी

http://www.planningonline.gov.in/ReportData.do?ReportMethod=getAnnualPlanReport



इस लिंक पे आप अपने गांव मे हुए सभी कार्यो की जानकारी देख सकते है किस काम मे कितना पैसा खर्च हुआ .

यह देखकर हैरान हो गया कि एक छोटे से भी काम के लिए सरकार कितना पैसा देती है. अब हमको जागरूक होने की जरूरत है. सभी जानकारियां सरकार ने ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है बस हमें उन्हें जानने की जरूरत है. यदि हर गांव के सिर्फ 2-3 युवा ही इस जानकारी को अपने गांव के लोगों को बताने लगें, समझ लो आधा भ्रष्टाचार ऐसे ही कम हो जाएगा.

इसलिए आपसे गुजारिश है कि आप अपने गांव में वर्ष 2016-17 मे हुए कार्यो को जरूर देखें और इस लिंक को देश के हर गांव तक भेजने की कोशिश करे ताकि गांव के लोग अपना अधिकार पा सके. एक बार अवश्य देखे व जाने कितनी मद आपके ग्राम सभा में प्रधानों ने खर्च की है.

जिन इलाकों की सूचनाएं  वेबसाइट पर नहीं डाली गई हैं वहां के लोगों से अनुरोध है कि वे अधिकारियों से मिलकर इसे अपडेट करने की मांग करें.

No comments:

Post a Comment