Tuesday, October 10, 2017

E- Salary साईट पर सैलरी बननी शुरु !!! HRMS- एचआरएमएस के कारण स्लैरी ना मिलने की समस्या से मिला छुटकारा- पत्र जारी -

एचआरएमएस अपडेट ना होने की समस्या से परेशान होने वाले कर्मचारियों के लिए खुश खबरी

एचआरएमएस के कारण स्लैरी ना मिलने की समस्या से मिला छुटकारा

एचआरएमएस पर जानकारी अपडेट करने के लिए एक महीना पोस्टपोन हुआ प्रोग्राम

सभी कर्मचारियों को सितम्बर माह की अक्टूबर में ही मिलेगी स्लैरी

हरियाणा के इन विभागों को बिना एचआरएमएस पोर्टल पर जानकारी अपडेट किये बिना मिलेगी सितम्बर 2017 की स्लैरी

1. शिक्षा विभाग( एलिमेंट्री एंड सकेंडरी विभाग)

2. पुलिस विभाग

3. हाईकोर्ट

4. डिविजनल कमिश्नर

हरियाणा में छह हजार क्लर्कों की भर्ती पर लगी रोक हटते ही रिजल्ट जारी .........अपना रिजल्ट देखने के लिए यहाँ विजिट करें......

अपना रिजल्ट देखने के लिए यहाँ विजिट करें......

http://www.hssc.gov.in/writereaddata/Results/412_1_1_interview-result-sd.pdf




हरियाणा में छह हजार क्लर्कों की भर्ती पर लगी रोक हटी, कोर्ट ने याची पर लगाया जुर्माना


जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने सोमवार को हरियाणा में छह हजार से ज्यादा क्लर्क भर्ती परीक्षा के परिणाम पर लगी रोक हटाते हुए याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने याची पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
याची रोहतक निवासी मुकेश ने पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद कराने की मांग की थी। इस पर हरियाणा सरकार ने कोर्ट को बताया कि इस मामले की जांच में पेपर लीक जैसा कुछ नहीं मिला। सरकार ने बताया कि इस मामले में याची खुद उम्मीदवार भी नहीं है और उसने भर्ती में रोड़ा अटकाने के लिए याचिका दायर की है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भी अपने जवाब में पेपर लीक के आरोपों को नकारा। आयोग का कहना था कि मामला छोटी मोटी नकल का है, पेपर लीक का नहीं।
नकल होने की खबरों को बनाया था याचिका का आधार
हरियाणा में पिछले साल 13 नवंबर से लेकर 11 दिसंबर तक छह हजार से ज्यादा क्लर्क के पदों के लिए लिखित परीक्षा हुई थी। इसके लिए सात लाख से ज्यादा आवेदन आए थे और तीन लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। दिसंबर में परीक्षा के दौरान कुछ सेंटर पर पेपर लीक की शिकायत आई थी। याची नकल की खबरों को आधार बनाते हुए याचिका दायर की थी।
याची ने हाईकोर्ट में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन का अखबार में प्रकाशित वह बयान भी पेश किया जिसमें उन्होने पेपर लीक की जांच कराने के लिए कहा था। याची ने सुप्रीम कोर्ट की एक जजमेंट की रूलिंग पेश की, जिसमें कहा गया था कि किसी परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है तो परीक्षा फिर से होनी चाहिए। इस पर हाईकोर्ट ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से जवाब तलब किया था और याचिका के निस्तारण तक परीक्षा परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी थी।

न्वच्यनित जे बी टी के लिए सूचना- सभी नवचयनित जेबीटी अपनी एम्प्लोयी ID देखने के लिए यह तरीका अपनाएं .........

सभी नवचयनित जेबीटी साथियो की एम्प्लोयी ID आ चुकी है

नीचे दिए गए लिंक से न्यू रजिस्ट्रेशन में जाकर मांगी गई डिटेल्स भरने के बाद आई डी को चैक किया जा सकता है।

आईडी जांचने के लिए लिंक-

intraharyana.nic.in

आईडी जांचने के लिए मांगी गई डिटेल्स को भरें

Employee Type- इसमे एचसीएस को चयन करें।

Date of Birth- यहां अपनी जन्म तिथि भरें।

Date of Joining- यहां अपनी डीईईओ कार्यालय में कई गयी ज्वाइनिंग डेट को भरें।
 
Salary Bank Account No- यहां अपना अकाउंट नम्बर भरें।
 
Security Code Shown Righ- यहां जो आपको ग्रीन पट्टिका पर 5 डिजिट्स दिए गए हैं वो भरें।

नॉट- इसमे जिसकी आई डी अभी तक जनरेट नही हुई होगी उसका विवरण नही दिखाया जाएगा। उसे केवल एरर शो होगा। जिसकी आई डी जनरेट हो चुकी होगी उसी की आई डी को दिखाया जाएगा...

Sunday, October 08, 2017

सुन्हरा सपना - *चाक -डस्टर के बजाय खेल-खेल से पढ़ाई करेंगे विद्यार्थी* -


*चाक -डस्टर के बजाय खेल-खेल से पढ़ाई करेंगे विद्यार्थी*

हिसार:चॉक की डस्ट से सने गुरुजी और ब्लैक बोर्ड से जूझते बच्चे अब ये बीते कल की बात होगी। क्योंकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की 90 फीसद पढ़ाई प्रेक्टिकल के माध्यम से होगी। केवल 10 फीसद पढ़ाई ही ब्लैक बोर्ड से करवाई जाएगी। सरकार ने इसके लिए खाका तैयार कर लिया है। इस योजना में बकायदा शिक्षकों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।  इसके लिए सरकार ने 21 टीचरों को ट्रेंड किया है, ये टीचर अब जिले के 500 और शिक्षकों को ट्रेंड करेंगे। धीरे-धीरे यह योजना पूरे जिले के सरकारी स्कूलों में लागू हो जाएगी। बता दें कि सरकार की ओर कराए गए सर्वे में कई बार यह आंकड़ा सामने आ चुका है कि कई बार बच्चों को ब्लैक बोर्ड से समझने में परेशानी होती है, जिसको देखते हुए इस योजना के अंतर्गत अब बच्चों को प्रेक्टिकल कर बताए जाएगा।इस योजना का नाम लर्निंग लेवल आउट कम ट्रेनिंग रखा है, गुरुग्राम से 21 टीचरों को ट्रेंड किया गया है जोकि अब पांच जिले के 500 टीचरों को ट्रेंड करेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि पाठ्यक्रम से संबंधित हर विषय को अब प्रेक्टिकल कर बच्चों को सिखाया जाएगा, केवल 10 फीसद ही ब्लैक बोर्ड का इस्तेमाल किया जाएगा-देवेंद्र, जिला प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर, शिक्षा विभाग।

चार विषयों में प्रेक्टिकल से सीखेंगे बच्चे 121 टीचरों को गुरुग्राम से ट्रेनिंग दिलवाई गई है, जोकि बच्चों की लर्निंग लेवल को सुधारने का काम तो करेंगे ही साथ ही हर चीज को प्रेक्टिकल से रूबरू करवाएंगे। इसके लिए सरकार ने चार विषयों को चुना है, जिनमें गणित, अंग्रेजी, हंिदूी और ईवीएएस है। इन विषयों से संबंधित टीचर अब कक्षा में हर विषय को प्रेक्टिकल तौर पर समझाएंगे। हालांकि सरकार की ओर से अभी यह योजना तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा में ही शुरु करने का फैसला लिया है।

प्रत्येक टीचर को दिए गए हैं 500 रुपये

सरकार की ओर से इस योजना पर बजट भी तैयार कर लिया गया है। प्रत्येक टीचर को 500 रुपये दिए जा चुके हैं, जोकि विषय से संबंधित प्रेक्टिकल सामान खरीदने के होंगे। इसके अलावा सरकार ने टीचर को किराया और अन्य भत्ते देने का भी फैसला किया है। ताकि हर टीचर को आने - जाने और अन्य सामान खरीदने के लिए न हिचकिचाएं।

पांच ब्लॉक से होगी इस मुहिम की शुरुआत , स्कूलों में अब 10 फीसद ही ब्लैक बोर्ड पर होगी पढ़ाई, 90 फीसद पढ़ाई होगी प्रेक्टिकल

पांच ब्लॉक से की जाएगी शुरुआत

सरकार की ओर से यह योजना पांच ब्लॉक में शुरु करने का फैसला लिया है, जिनमें हिसार-1, हिसार-2, हांसी-1, हांसी- 2 और नारनौंद है। हर ब्लॉक से 100 शिक्षकों को ट्रेंड किया जाएगा। कुल मिलाकर 500 शिक्षकों को इस योजना में जोड़ा जाएगा। अगर मुहिम सफल होती है तो धीरे - धीरे यह मुहिम पूरे जिले में लागू हो जाएगी। सरकार ने इस योजना का नाम लर्निंग लेवल आउट कम ट्रेनिंग रखा है। यह ट्रेनिंग तीन दिन की होगी।
बदलाव

सोमवार को एडीसी होंगे 21 ट्रेंड टीचरों से रूबरू

गुरुग्राम से ट्रेंड हुए 21 टीचर सोमवार को एडीसी एएस मान से रूबरू होंगे। बैठक में एडीसी की ओर से टीचरों की कार्यप्रणाली, बजट और समय सारिणी पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा अन्य चीजों पर भी गहनता से जांच की जाएगी। यह बैठक एडीसी कार्यालय में होगी। विभाग की ओर से बीईओ और संबंधित टीचरों को मेल पर सूचना भेज दी गई है।

Friday, October 06, 2017

एलिमेंट्री_हेडमास्टर सुगम सपंर्क पोर्टल की समस्याओं की सुनवाई के लिए 09 अक्टूबर 2017 को GSSS Panchkula Sec-7 में बुलाया।

एलिमेंट्री_हेडमास्टर सुगम सपंर्क पोर्टल की समस्याओं की सुनवाई के लिए 09 अक्टूबर 2017 को GSSS Panchkula Sec-7 में बुलाया।

लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

*http://schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/circullers/2017/Notice_Sugam_Complaints_06102017.pdf*

हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में अक्टूबर माह के अवकाश

 हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में अक्टूबर माह के अवकाश

01-रविवार
02-गांधी जयन्ती
05-बाल्मीकि जयन्ती
08-रविवार
14-द्वितीय शनिवार
15-रविवार
18-छोटी दीपावली (वैकल्पिक)
19-दीपावली
20-विश्वकर्मा दिवस
22-रविवार
29-रविवार

दिल्ली एयर फोर्स में अध्यापन और गैर शिक्षण पद के लिए विज्ञापन जारी | आवेदन करने के यहाँ विजिट करें ........

दिल्ली एयर फोर्स में अध्यापन और गैर शिक्षण पद के लिए विज्ञापन

पीजीटी कम्प्यूटर साइंस के लिए लिंक

http://racecourseschools.in/public_html/wp-content/themes/Advertisement/Teacher_Vacancy_Sept_2_2017/Post_Graduate_Teachers.pdf


*टीजीटी इंग्लिश , टीजीटी हिंदी , टीजीटी सोशल स्टडीज़ व 

ड्राइंग टीचर के लिए लिंक*

http://racecourseschools.in/public_html/wp-content/themes/Advertisement/Teacher_Vacancy_Sept_2_2017/Trained_Graduate_Teachers.pdf


अस्सिस्टेंट टीचर्स के लिए लिंक


http://racecourseschools.in/public_html/wp-content/themes/Advertisement/Teacher_Vacancy_Sept_2_2017/Assistant_Teacher.pdf


लैब अस्सिस्टेंट के लिए लिंक


http://racecourseschools.in/public_html/wp-content/themes/Advertisement/Teacher_Vacancy_Sept_2_2017/LAB_ASSISTANT.pdf


उपरोक्त सभी पदों के लिए विभागीय आवेदन पत्र लेने के लिए लिंक


http://racecourseschools.in/public_html/wp-content/themes/Advertisement/Teacher_Vacancy_Sept_2_2017/APPLICATION_FORM.pdf

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा पी आर टी , टी जी टी , पी जी टी भर्ती के रिजल्ट जारी ......... रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

केंद्रीय विद्यालय संगठन रिजल्ट

Opening of New KV – Chatra, District Chatra, & Giridih, District Giridih, Jharkhand. (05-10-2017)

http://kvsangathan.nic.in/GeneralDocuments/ANN(1)-05-10-2017.pdf

Result of written test for the post of PGT (All subjects) against the Advt. No.-11. (05-10-2017)

http://kvsangathan.nic.in/GeneralDocuments/PGTS%20.xlsx

Result of written test for the post of TGT (All subjects) against the Advt. No.-11. (05-10-2017)

http://kvsangathan.nic.in/GeneralDocuments/TGTS.xlsx

Result of written test for the post of PRT against the Advt. No.-11. (05-10-2017)

http://kvsangathan.nic.in/GeneralDocuments/PRT.xlsx

Result of written test for the post of PRT (Music) against the Advt. No.-11. (05-10-2017)

http://kvsangathan.nic.in/GeneralDocuments/PRT(MUSIC).xlsx

Final Result (Written & Interview) for the post of PGT (All subjects) against the Advt. No.-11. (05-10-2017)

http://kvsangathan.nic.in/GeneralDocuments/Final_PGTs.xls

Final Result (Written & Interview) for the post of TGT (All subjects) against the Advt. No.-11. (05-10-2017)

http://kvsangathan.nic.in/GeneralDocuments/Final_TGT.xls

Final Result (Written & Interview) for the post of PRT and PRT(Music) against the Advt. No.-11. (05-10-2017)

http://kvsangathan.nic.in/GeneralDocuments/Final_PRT%20&%20PRT(Music).xls

Wednesday, October 04, 2017

REET एग्जाम की डेट घोषित, 11 फरवरी, 2018 को होगा पेपर।

REET एग्जाम की डेट घोषित, 11 फरवरी, 2018 को होगा पेपर

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 11 फरवरी 2018 में अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले बोर्ड ने 2015 में रीट का आयोजन किया था। अब 3 साल बाद रीट का आयोजन होगा। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के शुल्क में भी बढ़ोतरी होगी। बढ़ोतरी कितनी होगी, यह अब तय होगा। जानिए और इस बारे में ...

- रीट को लेकर बुधवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर की ओर से जारी निर्णय उल्लेख किया गया है कि यह परीक्षा 11 फरवरी, 2018 को होगी।
- बैठक में शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा सरकारी और निजी दोनों ही विद्यालयों के लिए अनिवार्य है, इसलिए यह जरूरी है कि नियमित रूप से रीट परीक्षा का आयोजन करवाया जाए। आगामी रीट परीक्षा फरवरी-2018 में आयोजित की जाएगी।
- परीक्षाओं के आयोजन, उससे संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए बोर्ड अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों के लिए भवनों की उपलब्धता हो सुनिश्चित

- शिक्षा राज्यमंत्री ने रीट परीक्षाओं के लिए जिला स्तर पर परीक्षा संचालन समितियां बनाए जाने तथा परीक्षा केन्द्रों की संख्या सुनिश्चित कर उनके लिए कॉलेज, स्कूल, निजी शैक्षणिक संस्थाओं के भवन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने की हिदायत दी। रीट परीक्षाओं से संबंधित आवेदन के विज्ञापन प्रकाशन के साथ ही शुल्क आदि के बारे में भी निर्णय कर जरूरी कार्रवाई समय रहते कर ली जाए

Tuesday, October 03, 2017

प्राइमरी कक्षाओं के लिए अक्तूबर मास का विषयवार सिलेबस....


*प्रथम कक्षा का सिलेबस*
हिन्दी--मात्रा ज्ञान,
गणित--10 से 20 तक की संख्याएँ,,,, समय,,,
Eng--Head and Shoulder,,,, Trace and speak,,,, Sing the rhyme Aloud,,,, colours we see.
.
*दुसरी कक्षा का Syllabus*

हिन्दी--मेले की सैर,, चाँद का कुरता,,
गणित--गुणा, भाग,,
Eng-- Let's learn his/her, my, your,,, Let's learn use of her and his,, Let's learn action words.,,
.
*कक्षा--3 का Syllabus*
हिन्दी-- लाल बहादुर शास्त्री,, मोर ,,
गणित-- सम -विषम संख्याएं,,भिन्न,,
Eng---Learn about will/shall,, use of my, our, its, their, his, her, your,,
EVS-- छूकर देखो,, प्राकृतिक संसाधन,,
.
*कक्षा--4 के लिए सिलेबस*
हिन्दी-- दोहा सप्तक,,, खुशी लौट आई ,,
गणित-- ज्यामिति ,,, लम्बाई का माप ,,
Eng-- A. Rainy Day,,, Anu's village,,
EVS--- मुख्य संसाधन व उनका उपयोग ,, हमारी कृषि,,, सजीव जगत ,,
.
*कक्षा --5 के लिए Syllabus*
हिन्दी-- कम्प्यूटर,,, अभिमानी द्वीप,,
गणित-- ऐकिक नियम,,B लाभ- हानि,,
Eng-- A day at Pinjore,,,
EVS-- हमारे स्वतन्त्रता सेनानी,, हमारी महान विभूतियाँ ।

न्वच्यनित जे बी टी अध्यापकों की भर्ती पर एक और नया केश दाखिल हुवा ...........


यमुनानगर निवासी सुमन चौधरी ने हाईकोर्ट में केस फाइल करके उन चयनित JBT को पार्टी बनाया है जिनका JBT का डिप्लोमा ही 2013 में पास हुआ था l याचिकाकर्ता का तर्क है कि आवेदन की अंतिम तिथि 08-12-2012 थी और कुछ उम्मीदवारों का JBT का डिप्लोमा ही 2013 में पास हुआ है l उनका तर्क है कि 2013 में JBT का डिप्लोमा पर करने वाले अयोग्य हैं
याचिकाकर्ता वेटिंग लिस्ट में पहले नम्बर है और उसने 04-09-2017 को लीगल नोटिस भी भेज दिया था l
हाईकोर्ट ने इस केस में 14-2-2018 के लिए नाटिस जारी किया है l
पढ़िए 26-9-2017 के हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश :-
IN THE HIGH COURT OF PUNJAB AND HARYANA AT CHANDIGARH
CWP-21972-2017
SUMAN CHAUDHARY
V/S
STATE OF HARYANA AND OTHERS
Present: Mr. Sunil K. Nehra, Advocate for the petitioner.
****
Inter alia submits that the petitioner was an applicant in the SC Category for the post of PRT/JBT Teacher against Advertisement No.2/2012 dated 08.11.2012 (Annexure P-1). The cut-off-date was 08.12.2012 and the essential qualification required was 2 years Diploma in Elementary Education (page No.27). It is submitted that private respondents acquired the same only in the year 2013 (Annexure P-7) and were not eligible. The petitioner is figuring at Serial No.1 of the waiting list as per Annexure P-6 and a legal notice dated 04.09.2017 (Annexure P-9) has been served upon the respondents for cancelling the candidature and offering appointment to the petitioner, which is to be acted upon.
Notice of motion for 14.02.2018.
(G.S. SANDHAWALIA)
JUDGE
SEPTEMBER 26, 2017

शाला सिद्धि के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक ........ और इसके क्रियान्वयन से संबंधित एक दिवसीय कार्यशालाओं के बारे जानकारी व निर्देश ........

शाला सिद्धि के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक ...............



आज  से शुरू होने वाली शाला सिद्धि के क्रियान्वयन से संबंधित एक दिवसीय कार्यशालाओं में इस बार केवल मिडिल व प्राइमरी विद्यालयों से ही एक-एक शिक्षक प्रति विद्यालय भाग लेंगे।

1.हर एक प्राथमिक विद्यालय से एक शिक्षक (मुख्य शिक्षक जरूरी नहीं है) को आना है कोशिश करें कि ऐसा शिक्षक/शिक्षिका आये जो आयु में सबसे छोटे हों क्योंकि उन्हें इंटरनेट आदि के प्रयोग का अधिक अनुभव होता है।

2. वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च विद्यालयों में हालांकि 6 से 8 कक्षाएं होती हैं, किन्तु इन विद्यालयों से किसी को नही आना है।

3. यदि किसी वरिष्ठ माध्यमिक अथवा उच्च विद्यालय के कैम्पस में कोई अलग मिडिल या प्राथमिक विद्यालय चल रहा है तो भी मिडिल व प्राथमिक विद्यालय से शिक्षकों को आना है।

3(a) मिडिल स्वतंत्र के साथ प्राथमिक कक्षाएं भी हो सकती हैं, ऐसी स्थिति में उस विद्यालय से 2 शिक्षक होंगे एक JBT व एक TGT

4. किसी भी विद्यालय से एक से अधिक प्रतिभागी न आएं और न ही दो विद्यालयों के नाम पर एक शिक्षक आये।

5. सभी प्रतिभागी अपने विद्यालय का यू-डाइस कोड व ईमेल एड्रेस साथ लेकर आएं।

6. कार्यशाला का समय प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक है , न आने वाले या देरी से पहुंचने वाले सभी शिक्षकों के स्पष्टीकरण के उपरांत उन्हें पंचकूला प्रशिक्षण हेतु आना होगा।






स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने 1 अक्टूबर से बदल दिए नियम, जानें क्या होगा फायदा......

SBI ने 1 अक्टूबर से बदल दिए नियम, जानें क्या होगा फायदा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एक अक्टूबर से कुछ नियमों में बदलाव किया है। बैंक ने अपने कस्टमर्स को थोड़ी बहुत राहत देते हुए मिनिमम बैलेंस लिमिट और बेस रेट में कटौती की है। आइए जानते हैं कौन-कौन से बदले नियम और कस्टमर्स को मिलेगा कितना फायदा...
1. मिनिमम बैलेंस लिमिट हुई कम :
सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बडे बैंक एसबीआई ने बचत खाता में मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (एमएबी) की सीमा को घटा दिया है। पहले बचत खाता धारकों को अपने एकाउंट में कम से कम 5000 रुपये रखते पड़ते थे, नहीं तो पेनाल्टी लग जाती थी। एसबीआई ने इस नियम को बदलते हुए न्यूनतम बैलेंस की सीमा घटाकर 3000 कर दी है। यानी कि अब आपको अपने बचत खाता में सिर्फ 3000 बैलेंस रखना अनिवार्य होगा। अगर इससे नीचे बैलेंस जाता है तो जुर्माने के रूप में कुछ राशि आपके एकाउंट से काट ली जाएगी। हालांकि नाबालिगों, पेंशनर्स और सब्सिडी के लिए खोले गए एकाउंट्स पर मिनिमम बैलेंस का चार्ज नहीं वसूला जाएगा।
2. एकाउंट क्लोज कराने पर नहीं लगेगा चार्ज :
एक अक्टूबर से एसबीआई अपने कस्टमर्स से एकाउंट खोलने के एक साल बाद उसे बंद कराने पर कोई चार्ज नहीं लेगा। हालांकि अगर आप एकाउंट ओपनिंग डेट के 14 दिन बाद से लेकर 1 साल के बीच की अवधि में एकाउंट बंद करवाते हैं तो 500 रुपये के साथ-साथ जीएसटी भी देना पड़ेगा। वहीं खाता धारक की मौत के बाद उसके एकाउंअ का सेटलमेंट करने और एकाउंट बंद करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
3. इन बैकों को नहीं चलेगा चेक :
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक अक्टूबर से अपने साथ मर्ज हुए बैंकों और भारतीय महिला बैंक के पुराने आईएफएससी वाले चेक नहीं लेगा। इनमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और भारतीय महिला बैंक शामिल हैं।
4. एसबीआई का कर्ज हुआ सस्ता :
एसबीआई ने कर्ज भी सस्ता कर दिया है। बैंक ने अपने बेस रेट में 5 बेसिस प्वॉइंट यानी 0.05 परसेंट कटौती की है। पहले यह रेट 9 फीसदी था, अब 8.95 फीसदी रह गया है। बेस रेट में कटौती से लोन लेने वाले पुराने कस्टमर्स को फायदा मिलेगा।
5. जुर्माना भी देना पड़ेगा कम
एसबीआई ने हाल ही में अपने कस्टमर्स को एक और राहत दी है। खाते में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर पेनाल्टी को भी घटा दिया है। बैंक ने जुर्माना राशि को 50 फीसदी तक कम किया है। अब शहरी और महानगर में रहने वालों से 30 से 50 रुपये जुर्माना लिया जाएगा। वहीं अर्द्धशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह शुल्क 20 से 40 रुपये तक लगेगा।

जेबीटी कोर्स की रिक्त सीटों के लिए छात्र पांच तक करें आवेदन

जेबीटी की रिक्त सीटों के लिए छात्र पांच तक करें आवेदन
.
चरखी दादरी : डीएड, जेबीटी कोर्स में दाखिला के लिए अब पांच अक्तूबर तक ऑनलाइन आवदेन किए जा सकेंगे। एससीईआरटी की ओर से वेबसाइट पर जारी निर्देशानुसार यह नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच अक्तूबर है। आठ अक्तूबर को मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। 
इस दो वर्षीय डीएड कोर्स में 50 प्रतिशत सीटें अभी भी खाली हैं। इन खाली सीटों पर आवेदन के लिए एससीईआरटी गुड़गांव की ओर से तीसरी बार आवेदन मांगे गए हैं ताकि इन खाली सीटों को भरा जा सके। यह दाखिले कक्षा 12 वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किए जाने हैं। मेरिट लिस्ट कला, कॉमर्स व साईस संकाय के आधार पर अलग-अलग तैयार की जाती है। यह जानकारी राजकीय डाईट प्रवक्ता स्वतंत्र सिंह ने दी।

B.Ed on J.B.T.: बीएड डिग्री धारक शिक्षकों के लिए ब्रिज कोर्स जरूरी

B.Ed : बीएड डिग्री धारक शिक्षकों के लिए ब्रिज कोर्स जरूरी
.
देश में ऐसे दो लाख से ज्यादा शिक्षक, केंद्र सरकार ने तय की 31 मार्च 2019 तक की समय सीमा
.
पांचवीं तक के छात्रों को पढ़ा रहे शिक्षकों को करना होगा कोर्स
.
नई दिल्ली :देश भर में पांचवीं तक के छात्रों को पढ़ा रहे बीएड डिग्री धारक शिक्षकों को अब छह माह का अनिवार्य ब्रिज कोर्स करना होगा। इसके बगैर वे अप्रशिक्षित माने जाएंगे। केंद्र सरकार ने ब्रिज कोर्स कराने की जिम्मेदारी एनआइओएस (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग) को सौंपी है। दरअसल, पिछले दिनों केंद्र सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) में संशोधन किया था। इसके बाद सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में पढ़ा रहे अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए 31 मार्च 2019 तक का आखिरी मौका दिया है। अभी देश के विभिन्न राज्यों में 14 लाख से ज्यादा अप्रशिक्षित शिक्षक कार्यरत हैं। इसमें से दो लाख से ज्यादा शिक्षक ऐसे हैं जो बीएड करने के बाद पांचवीं तक के छात्रों को पढ़ा रहे हैं। चूंकि बीएड डिग्री धारक शिक्षक छठवीं कक्षा से ऊपर के छात्रों को ही पढ़ा सकता है, ऐसे में पांचवीं तक के छात्रों को पढ़ा रहे शिक्षक अप्रशिक्षित की श्रेणी में आ गए हैं। अब पूर्णत: अप्रशिक्षित शिक्षकों को एनआइओएस डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) कराएगा। जबकि बीएड डिग्री धारकों को ब्रिज कोर्स (प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम) करना होगा।
11दूरस्थ शिक्षा से पूरा होगा कोर्स
एनआइओएस के अधिकारियों ने बताया कि बीएड डिग्री धारक शिक्षकों के लिए ब्रिज कोर्स का मैटेरियल तैयार कर लिया गया है। एनसीटीई (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन) ने इसको अप्रूव भी कर दिया है। दूरस्थ शिक्षा के जरिये छह माह का कोर्स पूरा किया जाएगा, ताकि उन स्कूलों पर कोई असर न पड़े जहां शिक्षक कार्यरत हैं। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षकों को प्रिंट मैटेरियल भेजा जाएगा। ऑनलाइन मैटेरियल और वीडियो लेक्चर भी उपलब्ध होंगे। छह माह बाद शिक्षकों की परीक्षा होगी। एनआइओएस और एनसीटीई पूरी प्रक्रिया की नियमित मॉनीटरिंग करेंगे।
नौ अक्टूबर से शुरू होगा पंजीकरण
बीएड डिग्री धारकों की एनआइओएस में पंजीकरण प्रक्रिया नौ अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी एनआइओएस की वेबसाइट पर 30 अक्टूबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। नवंबर के पहले सप्ताह से पठन-पाठन शुरू हो जाएगा। कोर्स की फीस पांच हजार रुपये रखी गई है।
जो बीएड डिग्री धारक शिक्षक पांचवीं तक के छात्रों को पढ़ा रहे हैं उन्हें ब्रिज कोर्स करना होगा। तभी वे प्रशिक्षित माने जाएंगे। एनआइओएस ब्रिज कोर्स कराएगा। इसमें दाखिले के लिए पंजीकरण नौ अक्टूबर से शुरू होगा-प्रो. सीबी शर्मा, चेयरमैन, एनआइओएस (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग)

*केन्द्रीय विद्यालय संगठन*- पीआरटी, टीजीटी , व पीजीटी के आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक व आवश्यक जानकारी

*केन्द्रीय विद्यालय संगठन*
पीआरटी टीजीटी व पीजीटी के आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक
*आवेदन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर स्टेप टू स्टेप आवेदन करें*
*लोग इन करने के लिए लिंक*
*जनरेट कन्फ़र्म पेज करने के लिए लिंक*
*फॉरगेट पासवर्ड के लिए*
*फाइनल प्रिंट लेने के लिए लिंक*
*रिक्त पदों की जानकारी के लिए लिंक*
*पदों की शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए लिंक*
*सामान्य निर्देश देखने के लिए लिंक*
*आवेदन कैसे करें को जानने के लिए लिंक*
*चयन प्रक्रिया को जानने के लिए लिंक*

Monday, October 02, 2017

बहुत ही महत्वपूर्ण वेबसाइट !! आपके सरपंच, ब्लॉक समिति, जिला पार्षद के पास कब और किस मद के लिए कितना पैसा आया , यह जानने के लिए आवश्यक जानकारी

अपने अपने गांव पंचायत और जिले के सभी पंचायत में कितना पैसा सरकार का आया है और क्या काम किया और किस काम का कितना पैसा आप के गांव के  xxxx ने खाया उस का पता इस लिंक से लगाओ ओर सरकार के अपने पैसो का सही उपयोग  करे
# अतिमहत्वपूर्ण_जानकारी

http://www.planningonline.gov.in/ReportData.do?ReportMethod=getAnnualPlanReport



इस लिंक पे आप अपने गांव मे हुए सभी कार्यो की जानकारी देख सकते है किस काम मे कितना पैसा खर्च हुआ .

यह देखकर हैरान हो गया कि एक छोटे से भी काम के लिए सरकार कितना पैसा देती है. अब हमको जागरूक होने की जरूरत है. सभी जानकारियां सरकार ने ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है बस हमें उन्हें जानने की जरूरत है. यदि हर गांव के सिर्फ 2-3 युवा ही इस जानकारी को अपने गांव के लोगों को बताने लगें, समझ लो आधा भ्रष्टाचार ऐसे ही कम हो जाएगा.

इसलिए आपसे गुजारिश है कि आप अपने गांव में वर्ष 2016-17 मे हुए कार्यो को जरूर देखें और इस लिंक को देश के हर गांव तक भेजने की कोशिश करे ताकि गांव के लोग अपना अधिकार पा सके. एक बार अवश्य देखे व जाने कितनी मद आपके ग्राम सभा में प्रधानों ने खर्च की है.

जिन इलाकों की सूचनाएं  वेबसाइट पर नहीं डाली गई हैं वहां के लोगों से अनुरोध है कि वे अधिकारियों से मिलकर इसे अपडेट करने की मांग करें.

शिक्षा विभाग की ऑन लाइन तबादला निति पर संकट के बादल .........


स्मार्ट क्लासरूम और टेबलेट वाले गुरुजी

स्मार्ट क्लासरूम और टेबलेट वाले गुरुजी

चंडीगढ़ : देश के चार राज्यों : हिमाचल प्रदेश, आंध्रप्रदेश, गुजरात और मध्यप्रदेश के एजुकेशन सिस्टम का अध्ययन करने के बाद हरियाणा सरकार ने अपने यहां बच्चों के लनिर्ंग लेवल (सीखने के स्तर) में सुधार की कार्य योजना तैयार की है। प्रदेश सरकार के पास रिपोर्ट है कि पांचवीं का बच्चा तीसरी क्लास और तीसरी क्लास का बच्चा दूसरी या पहली क्लास के विषयों के बारे में कुछ नहीं जानता। इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने अगले साल दिसंबर 2018 तक बच्चों के लनिर्ंग लेवल को 80 फीसदी तक लाने की कार्य योजना तैयार की है।

मुख्यमंत्री ने सीएमओ और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में करीब दो घंटे तक हरियाणा के एजुकेशन सिस्टम में सुधार के उपायों पर चर्चा की। सीएमओ में बनाए जाने वाले सक्षम हरियाणा सेल से एजुकेशन सिस्टम में सुधार की मानीटरिंग होंगे, जिसमें 11 अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य के 119 ब्लाक और 22 जिलों में छह माह अध्ययन के बाद चार सूत्रीय शिक्षा सुधार कार्यक्रम लागू होगा। डीसी, एडीसी और सुशासन सहयोगी मिलकर इस योजना को अमल में लाएंगे।

सक्षम स्कूल पोर्टल बनाने का भी फैसला

सरकार ने सक्षम स्कूल पोर्टल भी बनाने का निर्णय लिया है, जिस पर सभी जिलों के आंकड़े मानीटर किए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. केके खंडेलवाल और सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता की मौजूदगी में हुई इस बैठक में एजुकेशन सिस्टम में सुधार के लिए आकलन फ्रेम वर्क तैयार किया गया।

स्टार टीचर किए जाएंगे चिह्नित

सरकार ने हर जिले और स्कूल में स्टार शिक्षक चिह्नित करने की भी योजना बनाई है, ताकि उन्हें प्रोत्साहित कर बच्चों के लनिर्ंग लेवल में सुधार के लिए प्रेरित किया जा सके। कुछ स्कूलों में प्रयोग के तौर पर स्मार्ट क्लास रूम बनेंगे। शिक्षकों को टेबलेट देने की योजना है। टेबलेट पर वह खुद पढ़कर फिर बच्चों को स्कूलों में पढ़ाएंगे। सरकार पहले चरण में रोहतक, करनाल, झच्जर, सोनीपत, फतेहाबाद, यमुनानगर और नूंह को सक्षम जिले बनाने के लिए काम करेगी। फरवरी 2018 तक हर हाल में सभी स्कूलों में किताबें पहुंचाने के लिए काम चालू हो गया है।

शर्म करो नेताओ ..... 11 जेबीटी महिला शिक्षकों ने कटवाए केश...... किसी बहन बेटी को ऐसा करने को मजबूर करने वालो शर्म करो

11 जेबीटी महिला शिक्षकों ने कटवाए केश

धरनारत महिला शिक्षकों ने दी चेतावनी, दो दिन में मांग नहीं मानी तो करवाएंगी मुंडन

करनाल : नौकरी बहाली की मांग को लेकर सीएम सिटी में धरने पर बैठे प्रदेशभर के 1259 लो मेरिट जेबीटी शिक्षकों में से 11 महिलाओं ने रोष स्वरूप केश कटवाए। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के अंदर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह मुंडन करवा देंगी। वहीं दूसरी ओर कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में दाखिल छह जेबीटी शिक्षकों ने इलाज कराने से साफ मना कर दिया। शिक्षक सुनीता का शुगर डाउन होने के कारण हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

शिक्षक की हालत को देखते हुए रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम धरनास्थल पर ब्लड सैंपल लेने पहुंची। उन्होंने कहा कि महिला को दाखिल नहीं करवाया गया तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है लेकिन सुनीता ने इलाज लेने से मना कर दिया है। इसके अलावा शिक्षक ऋषिपाल, सूरजप्रकाश, सीमा, पंकज रानी व सुनील की भी हालत नाजुक है। जेबीटी शिक्षकों ने धरनास्थल पर स्पष्ट किया है कि नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर लिए बिना धरनास्थल से नहीं उठेंगे। 17 जेबीटी शिक्षक कई दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। धरनास्थल पर शिक्षकों की संख्या बढ़ती जा रही है।

अक्टूबर को बड़े स्तर पर प्रदर्शन का एलान

जेबीटी शिक्षकों के समर्थन में आए सर्व कर्मचारी संघ ने तीन अक्टूबर को प्रदर्शन का एलान किया है। संघ के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंहमार ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों के साथ अन्याय किया है।

8 सितंबर को छात्र सुरक्षा दिवस मनाने का प्रस्ताव भेजेगी सरकार - शिक्षा मंत्री

8 सितंबर को छात्र सुरक्षा दिवस मनाने का प्रस्ताव भेजेगी सरकार

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बेहतर है सुझाव, मेरी खुद की रूचि है

गुरुग्राम:प्रदेश सरकार आठ सितंबर को प्रद्युम्न का बलिदान दिवस घोषित कराने एवं इस दिवस को छात्र सुरक्षा दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगी। इससे बच्चों की सुरक्षा के प्रति तेजी से जागरूकता पैदा होगी। वह भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में शिरकत करने पहुंचे थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रद्युम्न की जिस दिन हत्या हुई, उस दिन को हर साल छात्र सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाए, इसके लिए हरसंभव प्रदेश सरकार प्रयास करेगी। व्यक्तिगत प्रयास को भी तैयार हैं। बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। प्रद्युम्न की हत्या के बाद से स्कूलों के ऊपर सख्ती और बढ़ा दी गई है। सभी को स्पष्ट शब्दों में कह दिया गया है कि सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रबंधन की है। प्रशासन के लोग समय-समय पर सुरक्षा के बारे में जानकारी हासिल करते रहेंगे।

अभिभावकों को भी जागरूक करने पर विचार

 बच्चों की सुरक्षा के ऊपर किस प्रकार ध्यान दिया जाए, इस बारे में न केवल स्कूलों के स्टाफ को प्रशिक्षित किया जाएगा बल्कि अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। कई घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, उसके पीछे मूल कारण जागरूकता का अभाव है। इस स्थिति से जल्द ही निजात मिलेगी। बता दें कि गत आठ सितंबर को सोहना रोड गांव भोंडसी के नजदीक स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या कर दी गई। 24 सितंबर को नया गांव में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अधिवक्ता गो¨वद नारायण ने आठ सितंबर को न केवल प्रद्युम्न का बलिदान दिवस घोषित करने का बल्कि इस दिवस को छात्र सुरक्षा दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा था। इसे सभा में उपस्थित लोगों ने एक सुर से स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया था। गोविद नारायण ने प्रस्ताव प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार को उसी दिन भेज दिया था। यही नहीं हस्ताक्षर अभियान भी शुरू कर दिया गया है। प्रद्युम्न के पिता वरुणचंद की भी इच्छा है कि कुछ ऐसा हो जिससे कि उनके बेटे की तरह किसी और का बेटा दुनिया से न जाए।

NPS- PRAN खाता धारकों के लिए आवश्यक जानकारी | मोबाइल नम्बर और ईमेल आई डी आदि अपडेट करने का तरीका ..

 National Pension Scheme, also known as NPS, is a quasi-EET instrument in India where 40% of the corpus escapes tax at maturity, while 60% of the corpus is taxable. Of the 60% taxable corpus, 40% is tax-exempt as it has to be compulsorily used to purchase an annuity. 

दोस्तों , यदि आपका भी इस नई पैंसन स्कीम में खाता है और आप अपने खाते की जानकारी हर महीने अपने मोबाइल नम्बर और ईमेल आई डी पर पाना चाहते है , तो आपको अपने खाते के साथ अपने मोबाइल नम्बर और ईमेल आई डी अपडेट करने होंगे |



 मोबाइल नम्बर और ईमेल आई डी अपडेट करने के लिए ......


यहाँ क्लिक करें .......

Sunday, October 01, 2017

हरियाणा सरकार के सभी कर्मचारी अपने PRAN नंबर का स्टैट्स देखने या खोये हुए PRAN नंबर की जानकारी के लिए ये तरीका अपनाएं ....

कर्मचारी अपने PRAN नम्बर का स्टेटस नीचे दिए लिंक पर देखे। अगर किसी कर्मचारी ने अपना PRAN नम्बर खो दिया है, वो भी अपने नाम या जन्म तिथि या नियुक्ति तिथि से अपना प्राण नम्बर जान सकता है।

PRAN नम्बर जानने के लिए ...........यहाँ क्लिक करें ....