Tuesday, October 03, 2017

शाला सिद्धि के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक ........ और इसके क्रियान्वयन से संबंधित एक दिवसीय कार्यशालाओं के बारे जानकारी व निर्देश ........

शाला सिद्धि के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक ...............



आज  से शुरू होने वाली शाला सिद्धि के क्रियान्वयन से संबंधित एक दिवसीय कार्यशालाओं में इस बार केवल मिडिल व प्राइमरी विद्यालयों से ही एक-एक शिक्षक प्रति विद्यालय भाग लेंगे।

1.हर एक प्राथमिक विद्यालय से एक शिक्षक (मुख्य शिक्षक जरूरी नहीं है) को आना है कोशिश करें कि ऐसा शिक्षक/शिक्षिका आये जो आयु में सबसे छोटे हों क्योंकि उन्हें इंटरनेट आदि के प्रयोग का अधिक अनुभव होता है।

2. वरिष्ठ माध्यमिक व उच्च विद्यालयों में हालांकि 6 से 8 कक्षाएं होती हैं, किन्तु इन विद्यालयों से किसी को नही आना है।

3. यदि किसी वरिष्ठ माध्यमिक अथवा उच्च विद्यालय के कैम्पस में कोई अलग मिडिल या प्राथमिक विद्यालय चल रहा है तो भी मिडिल व प्राथमिक विद्यालय से शिक्षकों को आना है।

3(a) मिडिल स्वतंत्र के साथ प्राथमिक कक्षाएं भी हो सकती हैं, ऐसी स्थिति में उस विद्यालय से 2 शिक्षक होंगे एक JBT व एक TGT

4. किसी भी विद्यालय से एक से अधिक प्रतिभागी न आएं और न ही दो विद्यालयों के नाम पर एक शिक्षक आये।

5. सभी प्रतिभागी अपने विद्यालय का यू-डाइस कोड व ईमेल एड्रेस साथ लेकर आएं।

6. कार्यशाला का समय प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक है , न आने वाले या देरी से पहुंचने वाले सभी शिक्षकों के स्पष्टीकरण के उपरांत उन्हें पंचकूला प्रशिक्षण हेतु आना होगा।






No comments:

Post a Comment