Sunday, October 08, 2017

सुन्हरा सपना - *चाक -डस्टर के बजाय खेल-खेल से पढ़ाई करेंगे विद्यार्थी* -


*चाक -डस्टर के बजाय खेल-खेल से पढ़ाई करेंगे विद्यार्थी*

हिसार:चॉक की डस्ट से सने गुरुजी और ब्लैक बोर्ड से जूझते बच्चे अब ये बीते कल की बात होगी। क्योंकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की 90 फीसद पढ़ाई प्रेक्टिकल के माध्यम से होगी। केवल 10 फीसद पढ़ाई ही ब्लैक बोर्ड से करवाई जाएगी। सरकार ने इसके लिए खाका तैयार कर लिया है। इस योजना में बकायदा शिक्षकों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।  इसके लिए सरकार ने 21 टीचरों को ट्रेंड किया है, ये टीचर अब जिले के 500 और शिक्षकों को ट्रेंड करेंगे। धीरे-धीरे यह योजना पूरे जिले के सरकारी स्कूलों में लागू हो जाएगी। बता दें कि सरकार की ओर कराए गए सर्वे में कई बार यह आंकड़ा सामने आ चुका है कि कई बार बच्चों को ब्लैक बोर्ड से समझने में परेशानी होती है, जिसको देखते हुए इस योजना के अंतर्गत अब बच्चों को प्रेक्टिकल कर बताए जाएगा।इस योजना का नाम लर्निंग लेवल आउट कम ट्रेनिंग रखा है, गुरुग्राम से 21 टीचरों को ट्रेंड किया गया है जोकि अब पांच जिले के 500 टीचरों को ट्रेंड करेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि पाठ्यक्रम से संबंधित हर विषय को अब प्रेक्टिकल कर बच्चों को सिखाया जाएगा, केवल 10 फीसद ही ब्लैक बोर्ड का इस्तेमाल किया जाएगा-देवेंद्र, जिला प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर, शिक्षा विभाग।

चार विषयों में प्रेक्टिकल से सीखेंगे बच्चे 121 टीचरों को गुरुग्राम से ट्रेनिंग दिलवाई गई है, जोकि बच्चों की लर्निंग लेवल को सुधारने का काम तो करेंगे ही साथ ही हर चीज को प्रेक्टिकल से रूबरू करवाएंगे। इसके लिए सरकार ने चार विषयों को चुना है, जिनमें गणित, अंग्रेजी, हंिदूी और ईवीएएस है। इन विषयों से संबंधित टीचर अब कक्षा में हर विषय को प्रेक्टिकल तौर पर समझाएंगे। हालांकि सरकार की ओर से अभी यह योजना तीसरी, चौथी और पांचवीं कक्षा में ही शुरु करने का फैसला लिया है।

प्रत्येक टीचर को दिए गए हैं 500 रुपये

सरकार की ओर से इस योजना पर बजट भी तैयार कर लिया गया है। प्रत्येक टीचर को 500 रुपये दिए जा चुके हैं, जोकि विषय से संबंधित प्रेक्टिकल सामान खरीदने के होंगे। इसके अलावा सरकार ने टीचर को किराया और अन्य भत्ते देने का भी फैसला किया है। ताकि हर टीचर को आने - जाने और अन्य सामान खरीदने के लिए न हिचकिचाएं।

पांच ब्लॉक से होगी इस मुहिम की शुरुआत , स्कूलों में अब 10 फीसद ही ब्लैक बोर्ड पर होगी पढ़ाई, 90 फीसद पढ़ाई होगी प्रेक्टिकल

पांच ब्लॉक से की जाएगी शुरुआत

सरकार की ओर से यह योजना पांच ब्लॉक में शुरु करने का फैसला लिया है, जिनमें हिसार-1, हिसार-2, हांसी-1, हांसी- 2 और नारनौंद है। हर ब्लॉक से 100 शिक्षकों को ट्रेंड किया जाएगा। कुल मिलाकर 500 शिक्षकों को इस योजना में जोड़ा जाएगा। अगर मुहिम सफल होती है तो धीरे - धीरे यह मुहिम पूरे जिले में लागू हो जाएगी। सरकार ने इस योजना का नाम लर्निंग लेवल आउट कम ट्रेनिंग रखा है। यह ट्रेनिंग तीन दिन की होगी।
बदलाव

सोमवार को एडीसी होंगे 21 ट्रेंड टीचरों से रूबरू

गुरुग्राम से ट्रेंड हुए 21 टीचर सोमवार को एडीसी एएस मान से रूबरू होंगे। बैठक में एडीसी की ओर से टीचरों की कार्यप्रणाली, बजट और समय सारिणी पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा अन्य चीजों पर भी गहनता से जांच की जाएगी। यह बैठक एडीसी कार्यालय में होगी। विभाग की ओर से बीईओ और संबंधित टीचरों को मेल पर सूचना भेज दी गई है।

No comments:

Post a Comment