Tuesday, December 29, 2020

विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका:'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार देंगे IIT-JEE एग्जाम क्रैक करने के टिप्स;,........... एक क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कराएं .......... वेबिनार 29 दिसंबर को 3 बजे आयोजित किया जाएगा

 चंडीगढ़: हजारों-लाखों विद्यार्थियों की प्रेरणा रहे 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार से रूबरू होने का सुनहरा मौका है। एक वर्चुअल वेबिनार होने जा रहा है। अगर आप भी उसका हिस्सा बनना चाहते हैं तो जल्दी से रजिस्ट्रेशन कराएं। ये रहा लिंक ........https://cuchd-in.zoom.us/webinar/register/WN_MCAd0kzsRFyyobpyr8yOKw


दैनिक भास्कर द्वारा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक वर्चुअल वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह वेबिनार 29 दिसंबर को 3 बजे आयोजित किया जाएगा। इसमें खास मुद्दा रहेगा कि स्टूडेंट्स को IIT और JEE मेन्स क्रैक करने के लिए क्या करना चाहिए?


सेशन के दौरान आनंद कुमार बच्चों को तनाव से दूर रहने के तरीके भी बताएंगे। एग्जाम टाइम को मैनेज करने के टिप्स देंगे। वेबिनार में एंट्री केवल प्री-रजिस्ट्रेशन से ही होगी। बता दें कि आनंद कुमार 'सुपर 30' के संचालक हैं और इसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कराते हैं।

हरियाणा शिक्षा विभाग की बडी योजना : 8वीं से 12वीं के छात्रों को जनवरी से मिलेंगे टैब, मासिक टेस्ट इन्हीं से होंगे .............. टैब में डिजिटल बुक, टेस्ट मॉडल, वीडियो व अन्य शिक्षण सामग्री होंगी

 चंडीगढ़: कोविड-19 के कारण प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है। शिक्षा विभाग विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी करने के लिए करीब 320 करोड़ रुपए की योजना बना चुका है। इसके तहत 8.13 लाख विद्यार्थियों को ये टैब दिए जाएंगे। वित्त विभाग इस फाइल को मंजूर कर चुका है। अब संबंधित विभाग जल्द टेंडर के लिए तैयारी में जुटा है।


सूत्रों का कहना है कि प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जनवरी में यह टैब विद्यार्थियों के हाथों में होंगे। इनमें पढ़ाई से संबंधित कंटेंट होंगे। सीएम मनोहर लाल चाहते हैं कि विद्यार्थियों को जल्द यह टैब दिए जाएं, ताकि सिलेबस पूरा हो सके। अब तक हुई प्रक्रिया को लेकर वे जल्द ही विभाग के अफसरों की बैठक भी लेंगे। अवसर एप का उपयोग अब टैब में किया जाएगा, इससे बच्चों को पढ़ने, कंटेंट देखने, साप्ताहिक टेस्ट, मासिक मूल्यांकन टेस्ट, सतत एवं समग्र मूल्यांकन, शंका समाधान आदि की पूरी सुविधा मिलेगी।


मेड इन चाइना नहीं होंगे


फिलहाल टेंडर नहीं हुआ है, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में यह शर्त रखी गई है कि यह टैब मेड इन चाइना नहीं होने चाहिए। यानी चाइनीज प्रोडक्ट्स शिक्षा विभाग और सरकार विद्यार्थियों के हाथ में नहीं देना चाहते। ऐसे में जिस भी कंपनी को यह टेंडर मिलेगा, उसके लिए एक साथ 8.13 लाख टैब एक साथ जुटाना बड़ी चुनौती होगी।


वित्त विभाग से भी मंजूरी


शिक्षा विभाग की योजना है कि आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए टैब दिए जाएं। इन पांच कक्षाओं में सरकारी स्कूलों में करीब 8.13 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं। इन सभी को टैब देने की योजना बनाई गई है। सीएम इस योजना को पहले ही मंजूरी दे चुके हैं, अब वित्त विभाग ने भी फाइल मंजूर कर ली है।


विद्यार्थियों के लिए ये कंटेंट होंगे टैब में


टैब में प्री लोडेड कंटेंट होंगे। इनमें डिजिटल पुस्तकों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के टेस्ट, वीडियो और अन्य सामग्री भी रहेगी। जोे पाठयक्रम के अनुसार होगी। घर बैठे विभिन्न प्रकार के विषयों की पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी, ऑनलाइन शिक्षा और ऑनलाइन ही परीक्षा भी दे सकेंगे। इनमें वही साइट खोल सकेंगे, जो शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत होगी। जो भी मेमरी कार्ड इसमें होगा, वह भी इस प्रकार तैयार किया गया है । अवसर एप के जरिए टीचर को यह पता होगा कि स्टूडेंट ने टैब का सप्ताह में कितने घंटे प्रयोग किया, कितने कंटेंट देखे।


अभी हाजिरी भी कम


सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी पढ़ने के लिए आ रहे हैं, यह आंकड़ा बहुत कम है। सभी को स्वास्थ्य जांच पत्र डॉक्टर से लेकर आना है। चूंकि विद्यार्थियों की संख्या फिलहाल स्कूलों में बहुत कम है, लेकिन अब टैब देना बहुत जरूरी हो गया है।


जल्द होगा इसका टेंडर


आठवीं से 12वीं कक्षाओं में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को टैब दिए जाने हैं। वित्त विभाग से बजट मंजूर हो चुका है। संबंधित विभाग को फाइल भेज दी है। जल्द टेंडर होंगे-आभार-डॉ. जे गणेशन, निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा।

नए साल 2021 में बंपर भर्ती, 30 हजार पदों को भरने की तैयारी, युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

 चंडीगढ़: हरियाणा सरकार नए साल में बंपर भर्ती की तैयारी में है। 2021 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी एचएसएससी 30 हजार पद भरने पर काम कर रहा है। योजना अनुसार भर्तियां सिरे चढ़ी तो युवाओं को सरकारी रोजगार बड़ी संख्या में मिलेगा। आयोग ने जहां लटकी हुई भर्तियों को पूरा करने का फैसला लिया है। वहीं सोमवार को 108 पदों पर निकाली भर्ती रद्द कर दी। इसके लिए अब दोबारा से विज्ञापन जारी किया जाएगा। 


आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती ने बड़ी संख्या में सरकारी पद भरने की बात कही है। भारती का कहना है कि भर्तियों का खाका तैयार किया जा चुका है। 2021 से पद भरने का काम शुरू हो जाएगा। ग्राम सचिव समेत अनेक भर्ती परीक्षाओं की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। अन्य विभागों में भी पद भरे जाएंगे, पद भरने की डिमांड आ चुकी है।


भारती ने कहा कि अब युवाओं को बार-बार भर्तियों के लिए आवेदन और फीस भरने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए कॉमन एंट्रेस टेस्ट की तैयारी है। जिसके जरिये युवाओं का चयन किया जाएगा। अब भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन होगा। जिसमें नाम, पिता का नाम, माता का नाम, उम्र समेत कई बिंदु भरे जाएंगे।  शैक्षणिक व प्रोफेशनल योग्यता की भी पूरी जानकारी देनी होगी। पंजीकरण करते समय दस्तावेज अपलोड करना जरूरी है। इसके बाद यूजर को यूनिक आईडी नंबर मिल जाएगा। इससे युवाओं को काफी फायदा होगा। उनको बार-बार फीस नहीं भरनी पड़ेगी। 24 मार्च 2020 के बाद से प्रदेश में लगातार भर्तियां नहीं हो पाई हैं। नए साल में इस कमी को दूर करेंगे।


ये भर्ती हुई रदद


एचएसएससी ने नवंबर 2019 में 108 पदों के लिए विज्ञापित भर्ती रदद कर दी है। इन पदों को भरने के लिए संबंधित विभागों की तरफ से नवंबर 2020 में स्पष्टीकरण भेजा गया था। जिसे देखते हुए जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 76, यूडीसी के 6, स्टेनो टाइपिस्ट के 25 व लेबोरेट्री तकनीशियन के एक पद के लिए निकाली भर्ती निरस्त कर दी गई है।

HSSC Art and Craft Teacher Exam. Advt. 6/2006 Cat.22........

 

NOTICE for holding written examination for the post of Art & Crafts Teacher.

Advt. No. 6/2006 Cat. No. 22
No. of Posts- 816
Reference Haryana Staff Selection Commission written examination notice dated 20.10.2015 for the post of Art & Craft Teacher against Advt. No. 6/2006, Category No. 22 which was held/issued on 29.11.2015 in compliance of orders dated 20.02.2015 passed by the Hon'ble High Court in CWP No. 18482 of 2010 and thereafter re-examination notice dated 11.04.2017 (Which could not be held). And whereas Division Bench of Hon'ble Punjab & Haryana, High Court vide order dated 10.11.2020 dismissed LPA No. 359 of 2015 (O & M) titled as Vinod Kumar & Others V/S State of Haryana &Others and directed that the judgment rendered by Supreme Court in Ramjit Singh Kardam's case (PTI Case) would certainly apply in the present case as well and now the SLP filed against the said judgment has also been dismissed. Now, therefore, it is notified for the information of all concerned who had earlier applied for the post of Art & Crafts Teachers against Advt. No. 6/2006, Cat. No. 22, that the Haryana Staff Selection Commission will conduct examination for 816 posts of Art & Craft Teacher advertised vide Advt. no. 6/2006, Cat. No. 22 on dated 31.01.2021 (Sunday) from 10:30 A.M. to 11:45 A.M. as per schedule given below:-

Date & Time of Examination-

31.01.2021 (Sunday)
(Morning Session) from 10:30 A.M to 11:45 P.M.
Reporting/Entry Time 08:30 A.M.
(No Entry after 09:30 A.M)

Selection Criteria 

Total Marks: 225 
I. Written Examination- 200 Marks 
 II. Viva-Voce/Interview- 25 Marks

Syllabus/ Paper Pattern-

The written examination for the above post will comprise of 100 multiple choice questions and divided into two portions comprising:-
A). There will be 100 objective type multiple choice questions (60 questions relating to academic knowledge of the respective subject for which candidates is appearing in the test and 40 questions relating to General KnowledgeGeneral English & Hindi upto Matric Standard. Each question will carry two marks).
B). The candidates will have to secure the minimum qualifying marks in the written test as mentioned below:- 
 a) General Category - 50% 
 b) SC, BC - 45% 
 c) ESM - 40% 
d) DESM and Outstanding sports persons – As for General, SC, BC candidates as the case may be
Candidates equal to three times of the number of vacancies will be called for interview based on their performance in the written test. The total marks obtained in the written test and viva-voce will determine the merit of the candidates in their respective categories. A list of candidates who had applied against Advertisement. No. 06/2006, Cat No. 22 is available on the web-site of HSSC i.e. www.hssc.gov.in. The candidates are advised to go through the list before downloading the Admit card. If any candidate does not find mention name in the list he/she shall approach the Commission’s office till 06.01.2021 with original fee proof/Roll No. Slip etc. for the post of Art & Crafts Teacher against Advt. No. 06/2006, Cat No. 22. 

Admit Card-

Admit Card for written examination of the candidates will be uploaded on the Commission Web-site i.e. www.hssc.gov.in
The candidates can download the admit cards from the Commission Web-site from 22.01.2021 onwards

List of Candidates- 

To download List of Candidates-  Click here
To view Exam notice dated- 28.12.2020- Click here





Old Post 

Pursuant to the orders dated 20.02.2015 passed by the Hon'ble Punjab and Haryana High Court to hold selection in accordance with law in CWP No. 18482 (O&M) of 2010, titled as Suman Kumari V/s State of Haryana and others, it is notified for the information of all concerned applicants who had earlier applied for the post of Art & Craft Teacher against Advt. No. 6/2006, Cat No. 22 that in accordance with the directions, the Haryana Staff Selection Commission will hold written examination for 816 posts of Art & Craft Teacher against Advt. No. 6/2006, Cat No.22 as per schedule given below, however the process will be subject to the final outcome of CM No. 1387 -LPA of 2015 and LPA No. 452 of 2015 or any other court proceedings.

Date & time of Examination-

29.11.2015 from 11.00 A.M to 12.15 P.M Reporting Time 9.30 A.M

Place- Ambala and Panchkula

Scheme of Examination-

There will be 100 objective type multiple choice questions in the Examination (60 questions relating to academic knowledge of the respective subject including skill and method of teaching ability of the candidate in the subject and 40 questions relating to general knowledge, General English and Hindi up to Matric standard). Each question will carry two marks. 
The candidates will have to secure the minimum qualifying marks in the written test as mentioned below:- 
a) General Category candidates- 50%
b) SC, BC Categories candidates- 45%
c) ESM candidates - 40%
d) DESM and outstanding sportsperson - As for General, SC, BC Candidates, as the case may be 
Viva-Voce 'will be of 25 marks' 

However, as per law laid down by the Hon'ble Apex court, candidates equal to three times of the number of vacancies will be called for interview based on their performance in the written test. The total marks obtained in the written test and viva-voce will determine the merit of the candidates in their respective categories"

List of Candidates-

A list of candidates who had applied against Advertisement No. 6/2006, Cat No. 22 is available on the web-site of HSSC i.e. www.hssc.gov.in The candidates are advised to go through the list before downloading the Admit Card. 

Admit Cards-

Admit Card for written examination of the candidates will be uploaded on the Commission Website i.e. www.hssc.gov.in  The candidates can download the admit cards from the Commission Web-site from 23rd November, 2015 onwards. Candidates are advised to read the instructions on the Admit Card very carefully and follow the same strictly to avoid any adverse consequences. 
No separate information will be sent to the candidates by the Commission through post.