Friday, February 07, 2014

क्लर्क बनने के मौके, जल्दी करें आवेदन...............

एलडीसी और सहायक बनने का मौका


भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में अवर श्रेणी लिपिक और सहायक के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

इन पदों को भरने के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता रखने वाले भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

30 वर्ष तक के युवा करें आवेदन

आयु सीमा के तहत अवर श्रेणी लिपिक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष और सहायक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई।

आरक्षित वर्ग ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 14 फरवरी, 2014 से की जाएगी।

वेतनमान के तौर पर अवर श्रेणी लिपिक के पद पर चयनित उम्मीदवार को 5200-20200 रुपए तथा ग्रेड पे 1900 रुपए और सहायक के पद पर चयनित उम्मीदवार को 9300-34800 रुपए तथा ग्रेड पे 4600 रुपए निर्धारित है।

इसके अलावा प्रतिमाह दोनों पदों के उम्मीदवार को बेसिक वेतनमान का 15 प्रतिशत अलाउंस दिया जाएगा।

पदों के लिए ये हैं योग्यताएं

अवर श्रेणी लिपिक के पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यताप्राप्त शिक्षा बोर्ड से शैक्षणिक तौर पर बारहवीं पास की हो तथा अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टंकण गति रखता हो।

वहीं सहायक के पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त की हो तथा कंप्यूटर पर कार्य करने में सक्षम हो।

इस तरह करें आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार निर्धारित आवेदन पत्र को ए-4 आकार के पेपर पर पुनः टंकित कर लें तथा उसे अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरें।

भरे हुए आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम लिखकर उसे "पोस्ट बैग नं. 001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली-110003 के पते पर भेजें।

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी, 2014 निर्धारित है।

FOR MORE DETAIL.........................PLEASE CLICK HERE..............


No comments:

Post a Comment