Monday, February 03, 2014

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 271 पदों पर भर्ती, करें आवदेन...........

एएसआई बनने का सुनहरा मौका

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में एएसआई (स्टेनो) के 271 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले भारतीय पुरुष और महिला नागरिकों से आवेदन मंगाए गए हैं।

18 से 25 वर्ष के युवा करें आवेदन

आयु सीमा के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है।

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 22 फरवरी 2014 से की जाएगी।

आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार शैक्षिक तौर पर केंद्र अथवा राज्य द्वारा मान्यताप्राप्त किसी संस्‍थान से बारहवीं कक्षा पास की हो।

इसके अलावा 80 शब्द प्रति मिनट की दर से स्टेनो में दक्षता प्राप्त हो।

वेतनमान के तहत इन पदों पर च‌यनित उम्मीदवार को 5200-20200 रुपये तथा ग्रेड पे 2800 रुपये दिया जाएगा।

यह है आवेदन प्रक्रिया

आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर अभ्यर्थी अपने निवास राज्य के भीतर निर्धारित पते पर भेजें। आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य उम्मीदवार को 100 रुपये निर्धारित प्रक्रिया के तहत जमा कराना होगा वहीं महिला समेत आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी, 2014 निर्धारित हैI

FOR ADVERTISEMENT...............PLEASE CLICK HERE.......




No comments:

Post a Comment