Friday, February 14, 2014

आईईएस/आईएसएस अधिकारी बनने का मौका................

भारत के राजपत्र दिनांक 8 फरवरी, 2014 में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा प्रकाशित नियमों के अनुसार कनिष्ठ समय वेतनमान में भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 24 मई, 2014 से एक सम्मिलित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

इन केंद्रों पर आयोजित की जाएगी परीक्षा


इन पदों के लिए जिन केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी उनमें अहमदाबाद, इलाहाबाद, बंगलूरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, दिल्ली, दिसपुर, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना, शिलांग, शिमला और तिरुवनंतपुरम शामिल है।

हर केंद्र की क्षमता पूर्व निर्धारित है। परीक्षा के लिए मनपसंद केंद्र प्राप्त करने के लिए यथाशिघ्र आवेदन करें।

केंद्र 'पहले आवेदन करो, पहले आवंटन पाओ' के आधार पर दिया जाएगा।

21 से 29 वर्ष के युवा करें आवेदन

इन पदों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त, 2014 से की जाएगी।

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

आवेदन शुल्क के तहत उम्मीदवारों को 200 रुपये जमा कराना होगा। महिला सहित सभी आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क से मुक्‍त रखा गया है।

ये अभ्यर्थी हैं शैक्षिक तौर पर योग्य

शैक्षिक योग्यता के तहत भारतीय आर्थिक सेवा के पद पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्‍त्र या विषय के समकक्ष में स्नातकोत्तर की उपाधि धारक हो।

वहीं सांख्यिकी सेवा के पद पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से सांख्यिकी या समकक्ष विषय के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।

इन पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2014 निर्धारित है।

FOR ADVERTISEMENT..................................PLEASE CLICK HERE..........

FOR APPLY ONLINE.....................................PLEASE CLICK HERE...............


No comments:

Post a Comment