Wednesday, February 05, 2014

वायुसेना में अफसर बनने का बेहतरीन मौका...............

वायुसेना में ब‌निए अफसर


दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने का मंसूबा रखने वाले युवाओं के लिए भारतीय वायुसेना में रोजगार के बेहतरीन मौके हैं।

भारतीय वायु सेना में ग्रुप 'एक्स' (तकनीकी) ट्रेडों में वायु सेना के रूप में प्रवेश पाने के लिए जून 2014 में चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इन पदों के लिए अविवाहित पुरुष उम्‍मीदवार जो कि भारत या नेपाल के नागरिक हों से आवेदन मंगाए गए हैं।

यह है शैक्षिक योग्यता

वायुसैनिक के पद के लिए आवदेन करने वाला उम्मीदवार शैक्षणिक तौर पर इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा गणित, भौतिक और अंग्रेजी, कुल में 50 प्रतिशत अंकों, अंग्रेजी 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो या मान्यताप्राप्त संस्‍थान से इंजीनीयरी ट्रेड में 50 प्रतिशत अंकों के सा‌थ तीन वर्षीय डिप्लोमा धारक हो।

21 वर्ष तक के युवा करें आवेदन, पाएं बेहतर वेतन

इन पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार 1 फरवरी, 1994 से 30 नवंबर, 1997 के बीच पैदा होना चाहिए। प्रवेश की ऊपरी सीमा 21 वर्ष निर्धारित है।

इन पदों पर चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण के दौरान 8,500 रुपये वजीफा का भुगतान किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रारंभिक कुल परिलब्धियां 23,655 रुपये प्रति माह होगी जो बाद में 41,743 रुपये तक बढ़ाई जा सकती है।

इसके साथ ही वायु सैनिकों के लिए मान्य भत्ता और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ए-4 साइज पेपर पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र को भरकर तथा सभी निर्धारित दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां संल्गन कर साधारण डाक से 'अध्यक्ष, केंद्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड, पोस्ट बॉक्स नं. 11807, नई दिल्ली-110010' के पते पर भेजें।

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2014 निर्धारित है।

FOR MORE DETAIL.............PLEASE CLICK HERE..........

No comments:

Post a Comment