Monday, September 18, 2017

कंडक्टर परीक्षा पेपर लीक !!!!!यमुनानगर में नशे में धुत युवक की नहीं मिली आइडी, हिरासत में I फरीदाबाद में दो और पानीपत में तीन गिरफ्तार इनमें दो सगे भाई

कंडक्टर परीक्षा पेपर लीक
यमुनानगर में नशे में धुत युवक की नहीं मिली आइडी, हिरासत में
फरीदाबाद में दो और पानीपत में तीन गिरफ्तार इनमें दो सगे भाई
जागरण न्यूज नेटवर्क, पानीपत : प्रदेश में लगातार सरकारी नौकरियों के पेपर लीक होने का क्रम रविवार को परिचालक पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में भी जारी रहा। परिचालक भर्ती परीक्षा के सांध्यकालीन सत्र में फरीदाबाद में दो युवकों को पेपर लीक करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। तीन युवक पानीपत में पकड़े गए हैं। फरीदाबाद और पानीपत में जो युवक केंद्र में घुसे उन्होंने खुद को सिक्योरिटी एजेंसी का कर्मचारी बताया। वे जिनकी मदद में पहुंचे थे वे भी धर लिए गए। 1दरअसल, राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने परिचालक परीक्षा निष्पक्ष एवं सुरक्षित आयोजित करने के लिए बालाजी सिक्योरिटी सर्विस को जिम्मेदारी दी हुई है। मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर कोई नकल नहीं करा सके, इसके लिए परीक्षा केंद्र में यह एजेंसी मोबाइल फोन कॉल पर रोकथाम के लिए जैमर लगाती है। इसी कंपनी के फर्जी परिचय पत्र का केंद्र के भीतर घुसने में इस्तेमाल किया गया।1फरीदाबाद में सोनीपत निवासी धर्मेंद्र नामक युवक यह बताते हुए बल्लभगढ़ स्थित रावल कान्वेंट स्कूल के परीक्षा केंद्र में घुसा कि वह मोबाइल जैमर जांचने के स्टाफ से है। भीतर जाकर धर्मेंद्र ने अपने साथी जींद निवासी परीक्षार्थी कर्मजीत से प्रश्नपत्र लिया और उसे खाली शीट पकड़ा दी। निकलते समय स्टाफ ने जब धर्मेंद्र की स्थिति सदिग्ध देखी तो पुलिस को शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने धर्मेंद्र और कर्मजीत को दबोच लिया। धर्मेद्र के फोन से तब तक प्रश्नपत्र वाट्सएप द्वारा रोहतक के एक मोबाइल नंबर पर जा चुका था। फरीदाबाद के पुलिस उपायुक्त विष्णुदयाल शर्मा का कहना है कि रोहतक में उन लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेज दी गई है, जिनके मोबाइल फोन पर प्रश्न पत्र भेजा गया था। पानीपत में आइबी कालेज के सेंटर पर जींद के नरवाना का रहने वाला रमेश भी फर्जी आइकार्ड लगाकर घुस गया। केंद्र अधीक्षक ने उसे देखा और पूछताछ की तो आइकार्ड फर्जी निकला। इसी तरह से 2.20 बजे आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सेंटर में जैमर स्टाफ का ऑपरेटर बताकर सोनीपत के जसराणा गांव का विकास घुसा। पुलिस ने पूछताछ की तो विकास ने बताया कि उसके भाई परमजीत को तीन बजे परीक्षा देनी थी। पुलिस ने विकास व परमजीत को गिरफ्तार कर लिया।जागरण न्यूज नेटवर्क, पानीपत : प्रदेश में लगातार सरकारी नौकरियों के पेपर लीक होने का क्रम रविवार को परिचालक पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में भी जारी रहा। परिचालक भर्ती परीक्षा के सांध्यकालीन सत्र में फरीदाबाद में दो युवकों को पेपर लीक करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। तीन युवक पानीपत में पकड़े गए हैं। फरीदाबाद और पानीपत में जो युवक केंद्र में घुसे उन्होंने खुद को सिक्योरिटी एजेंसी का कर्मचारी बताया। वे जिनकी मदद में पहुंचे थे वे भी धर लिए गए। 1दरअसल, राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने परिचालक परीक्षा निष्पक्ष एवं सुरक्षित आयोजित करने के लिए बालाजी सिक्योरिटी सर्विस को जिम्मेदारी दी हुई है। मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर कोई नकल नहीं करा सके, इसके लिए परीक्षा केंद्र में यह एजेंसी मोबाइल फोन कॉल पर रोकथाम के लिए जैमर लगाती है। इसी कंपनी के फर्जी परिचय पत्र का केंद्र के भीतर घुसने में इस्तेमाल किया गया।1फरीदाबाद में सोनीपत निवासी धर्मेंद्र नामक युवक यह बताते हुए बल्लभगढ़ स्थित रावल कान्वेंट स्कूल के परीक्षा केंद्र में घुसा कि वह मोबाइल जैमर जांचने के स्टाफ से है। भीतर जाकर धर्मेंद्र ने अपने साथी जींद निवासी परीक्षार्थी कर्मजीत से प्रश्नपत्र लिया और उसे खाली शीट पकड़ा दी। निकलते समय स्टाफ ने जब धर्मेंद्र की स्थिति सदिग्ध देखी तो पुलिस को शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने धर्मेंद्र और कर्मजीत को दबोच लिया। धर्मेद्र के फोन से तब तक प्रश्नपत्र वाट्सएप द्वारा रोहतक के एक मोबाइल नंबर पर जा चुका था। फरीदाबाद के पुलिस उपायुक्त विष्णुदयाल शर्मा का कहना है कि रोहतक में उन लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेज दी गई है, जिनके मोबाइल फोन पर प्रश्न पत्र भेजा गया था। पानीपत में आइबी कालेज के सेंटर पर जींद के नरवाना का रहने वाला रमेश भी फर्जी आइकार्ड लगाकर घुस गया। केंद्र अधीक्षक ने उसे देखा और पूछताछ की तो आइकार्ड फर्जी निकला। इसी तरह से 2.20 बजे आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सेंटर में जैमर स्टाफ का ऑपरेटर बताकर सोनीपत के जसराणा गांव का विकास घुसा। पुलिस ने पूछताछ की तो विकास ने बताया कि उसके भाई परमजीत को तीन बजे परीक्षा देनी थी। पुलिस ने विकास व परमजीत को गिरफ्तार कर लिया।फरीदाबाद में पेपर लीक मामले में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।यमुनानगर : डीएवी गल्र्स कालेज में बने केंद्र पर सुबह सोनीपत के गांव अटैल निवासी जसबीर सिंह परीक्षा देने पहुंचा। जब उसके रोल नंबर पर लगा बार कोड स्कैन किया गया तो उसके रोल नंबर व ड्राइ¨वग लाइसेंस पर लगे फोटो का आवेदन पत्र से मिलान नहीं हो सका। वह अपने पिता का नाम भी धर्म सिंह बता रहा था। जांच में पता चला कि उसने शराब पी रखी थी। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस उसे थाने ले गई, जहां वह बेसुध हो गया।आगे क्या : 6061 परीक्षार्थियों की रद हो सकती है परीक्षा 1रविवार को सांध्यकालीन सत्र में 23 परीक्षा केंद्रों में 6061 परीक्षार्थी परिचालक की परीक्षा दे रहे थे। प्रश्न पत्र लीक होने से माना जा रहा है कि इन 23 परीक्षा केंद्रों के अलावा राज्य भर में हुई सांध्यकालीन परीक्षा रद हो सकती है।1सिक्योरिटी एजेंसी इस्तेमाल कर रही है हरियाणा सरकार की मुहर1फरीदाबाद में केंद्र में घुसे युवक धर्मेंद्र से जो परिचय पत्र मिला है वह राज्य कर्मचारी चयन आयोग का है। उस पर हरियाणा सरकार की मुहर छपी है। परिचय पत्र पर बालाजी सिक्योरिटी एजेंसी की भी मुहर लगी थी।

No comments:

Post a Comment