Tuesday, December 29, 2020

हरियाणा शिक्षा विभाग की बडी योजना : 8वीं से 12वीं के छात्रों को जनवरी से मिलेंगे टैब, मासिक टेस्ट इन्हीं से होंगे .............. टैब में डिजिटल बुक, टेस्ट मॉडल, वीडियो व अन्य शिक्षण सामग्री होंगी

 चंडीगढ़: कोविड-19 के कारण प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है। शिक्षा विभाग विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी करने के लिए करीब 320 करोड़ रुपए की योजना बना चुका है। इसके तहत 8.13 लाख विद्यार्थियों को ये टैब दिए जाएंगे। वित्त विभाग इस फाइल को मंजूर कर चुका है। अब संबंधित विभाग जल्द टेंडर के लिए तैयारी में जुटा है।


सूत्रों का कहना है कि प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जनवरी में यह टैब विद्यार्थियों के हाथों में होंगे। इनमें पढ़ाई से संबंधित कंटेंट होंगे। सीएम मनोहर लाल चाहते हैं कि विद्यार्थियों को जल्द यह टैब दिए जाएं, ताकि सिलेबस पूरा हो सके। अब तक हुई प्रक्रिया को लेकर वे जल्द ही विभाग के अफसरों की बैठक भी लेंगे। अवसर एप का उपयोग अब टैब में किया जाएगा, इससे बच्चों को पढ़ने, कंटेंट देखने, साप्ताहिक टेस्ट, मासिक मूल्यांकन टेस्ट, सतत एवं समग्र मूल्यांकन, शंका समाधान आदि की पूरी सुविधा मिलेगी।


मेड इन चाइना नहीं होंगे


फिलहाल टेंडर नहीं हुआ है, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में यह शर्त रखी गई है कि यह टैब मेड इन चाइना नहीं होने चाहिए। यानी चाइनीज प्रोडक्ट्स शिक्षा विभाग और सरकार विद्यार्थियों के हाथ में नहीं देना चाहते। ऐसे में जिस भी कंपनी को यह टेंडर मिलेगा, उसके लिए एक साथ 8.13 लाख टैब एक साथ जुटाना बड़ी चुनौती होगी।


वित्त विभाग से भी मंजूरी


शिक्षा विभाग की योजना है कि आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए टैब दिए जाएं। इन पांच कक्षाओं में सरकारी स्कूलों में करीब 8.13 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं। इन सभी को टैब देने की योजना बनाई गई है। सीएम इस योजना को पहले ही मंजूरी दे चुके हैं, अब वित्त विभाग ने भी फाइल मंजूर कर ली है।


विद्यार्थियों के लिए ये कंटेंट होंगे टैब में


टैब में प्री लोडेड कंटेंट होंगे। इनमें डिजिटल पुस्तकों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के टेस्ट, वीडियो और अन्य सामग्री भी रहेगी। जोे पाठयक्रम के अनुसार होगी। घर बैठे विभिन्न प्रकार के विषयों की पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी, ऑनलाइन शिक्षा और ऑनलाइन ही परीक्षा भी दे सकेंगे। इनमें वही साइट खोल सकेंगे, जो शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत होगी। जो भी मेमरी कार्ड इसमें होगा, वह भी इस प्रकार तैयार किया गया है । अवसर एप के जरिए टीचर को यह पता होगा कि स्टूडेंट ने टैब का सप्ताह में कितने घंटे प्रयोग किया, कितने कंटेंट देखे।


अभी हाजिरी भी कम


सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी पढ़ने के लिए आ रहे हैं, यह आंकड़ा बहुत कम है। सभी को स्वास्थ्य जांच पत्र डॉक्टर से लेकर आना है। चूंकि विद्यार्थियों की संख्या फिलहाल स्कूलों में बहुत कम है, लेकिन अब टैब देना बहुत जरूरी हो गया है।


जल्द होगा इसका टेंडर


आठवीं से 12वीं कक्षाओं में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को टैब दिए जाने हैं। वित्त विभाग से बजट मंजूर हो चुका है। संबंधित विभाग को फाइल भेज दी है। जल्द टेंडर होंगे-आभार-डॉ. जे गणेशन, निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा।

No comments:

Post a Comment