Tuesday, December 29, 2020

विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका:'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार देंगे IIT-JEE एग्जाम क्रैक करने के टिप्स;,........... एक क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कराएं .......... वेबिनार 29 दिसंबर को 3 बजे आयोजित किया जाएगा

 चंडीगढ़: हजारों-लाखों विद्यार्थियों की प्रेरणा रहे 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार से रूबरू होने का सुनहरा मौका है। एक वर्चुअल वेबिनार होने जा रहा है। अगर आप भी उसका हिस्सा बनना चाहते हैं तो जल्दी से रजिस्ट्रेशन कराएं। ये रहा लिंक ........https://cuchd-in.zoom.us/webinar/register/WN_MCAd0kzsRFyyobpyr8yOKw


दैनिक भास्कर द्वारा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक वर्चुअल वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह वेबिनार 29 दिसंबर को 3 बजे आयोजित किया जाएगा। इसमें खास मुद्दा रहेगा कि स्टूडेंट्स को IIT और JEE मेन्स क्रैक करने के लिए क्या करना चाहिए?


सेशन के दौरान आनंद कुमार बच्चों को तनाव से दूर रहने के तरीके भी बताएंगे। एग्जाम टाइम को मैनेज करने के टिप्स देंगे। वेबिनार में एंट्री केवल प्री-रजिस्ट्रेशन से ही होगी। बता दें कि आनंद कुमार 'सुपर 30' के संचालक हैं और इसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कराते हैं।

No comments:

Post a Comment