Thursday, March 06, 2014

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लि. में ग्रेजुएट्स के लिए निकलीं भर्तियां

फाइनेंस सेक्टर में ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने असिस्टेंट पद के लिए भर्तियां निकाली हैं. एलआईसी की इस कंपनी में कुल 100 रिक्तियां निकाली गई हैं जो कि देश के अलग-अलग हिस्सो में हैं.
रीजन और पद
सेंट्रल रीजन - 15
ईस्टर्न रीजन - 10
नॉर्दन रीजन - 10
साउथ जनरल रीजन - 20
साउथ ईस्टर्न रीजन - 15
साउथ रीजन - 15
वेस्टर्न रीजन - 15
योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट युवक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक होने जरूरी है. सेलेक्शन के दौरान प्राथमिकता उन उम्मीदवारों को दी जाएगी जिन्हें कंप्यूटर का ज्ञान होगा. उम्र की बात करें, तो केवल वही उम्मीदवार यहां आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 21 से 35 साल के बीच है. यानी आवेदन करने वाले का जन्म 02.02.1979 से पहले ना हुआ हो और 01.02.1993 के बाद ना हुआ हो.
वेतनमान - 7400- 11645-650(2)-12945-790(3)-15315-825(2)-16965
यूं होगा सेलेक्शन
सबसे पहले उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन टेस्ट देना होगा जिसमें उनसे इंग्लिश लेंग्वेज, न्यूमेरिकल, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इस टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जो उम्मीदवार इंटरव्यू में भी पास हो जाएगा उसका मेडिकल टेस्ट होगा.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले अपनी फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके रखे. आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2014 है. परीक्षा की तारीख 6 अप्रैल, 2014 निर्धारित है जो कि आवश्यकता पड़ने पर बदली भी जा सकती है. उम्मीदवार को 500 रुपये बतौर परीक्षा शुल्क देंगे होंगे जिसे वह एसबीआई की किसी भी शाखा में जाकर जमा करा सकता है.


FOR MORE DETAIL....................PLEASE CLICK HERE..........

No comments:

Post a Comment