Thursday, March 06, 2014

डाक विभाग में निकली 8000 से ज्यादा भर्तियां, 12वीं पास करें एप्लाई .................

पोस्ट ऑफिस में जॉब पाने का बढ़िया मौका
पोस्ट ऑफिस में जॉब पाने का बढ़िया मौका
अगर आपका पोस्ट ऑफिस में जॉब करने का सपना है तो उसके सच होने का वक्त आ गया है. मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन ऐंड इंफॉर्मेशन टेकनोलॉजी के तहत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट में 8,243 भर्तियां निकली हैं. ये रिक्तियां पोस्टल असिस्टेंट (डाक सहायक) और सोर्टिंग असिस्टेंट (छंटनी सहायक) के पदों पर जारी की गई हैं. इन पदों को भरने के लिए डाक विभाग ने आवेदन मंगाए हैं.ये भर्तियां देश के 22 पोस्टल सर्किल में निकाली गई हैं.
किन राज्यों में कितनी भर्ती
उत्तर प्रदेश- 668 पद
दिल्ली - 234 पद
हर‌ियाणा - 181 पद
राजस्‍थान - 304 पद
हिमाचल प्रदेश - 89 पद
उत्तराखंड - 136 पद
बिहार - 211
मध्य प्रदेश - 269 पद
झारखंड - 162 पद
छत्तीसगढ़ - 122 पद
गुजरात - 564 पद
पश्चिम बंगाल - 698 पद
आंध्र प्रदेश - 541
असम - 126
जम्मू और कश्मीर - 131 पद
कर्नाटक - 534 पद
केरल - 385 पद
महाराष्ट्र - 1098 पद
पूर्वोत्तर - 100 पद
ओडिशा - 451 पद
पंजाब - 216 पद
तमिलनाडु - 1023
योग्यता
एप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है. आयु की बात करें, तो केवल वहीं आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 27 साल के बीच है. आयु की गणना 27 मार्च, 2014 से की जाएगी. आयु में एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है.
सैलरी
वेतनमान के तहत चयनित उम्मीदवार को 5200-20200 रुपये और ग्रेड पे 2400 रुपये दिया जाएगा.
कैसे होगा चयन
चयन के लिए पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी और फिर कंप्यूटर/टाईपिंग टेस्ट. इन दोनों परीक्षाओं के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन होगा.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च, 2014 है. सभी केटेगरी के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 100 रुपये जमा कराने होंगे. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को एग्जामिनेशन फीस के लिए 400 रुपये जमा कराने होंगे. जबकि एससी-एसटी और म‌हिला वर्ग के उम्मीदवारों को एग्जामिनेशन फीस नहीं देनी होगी.
उम्मीदवार ये 400 रुपये अपने नजदीकी ई-पेमेंट पोस्ट ऑफिस में जाकर कैश जमा करा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि ये पैसे आप वेबसाइट पर जारी किए गए फी पेमेंट चालान से जमा कराए.
ऑनलाइन रिजस्ट्रेशन करने के बाद एक यूएनआर नंबर आपकी स्क्रीन पर आएगा. आप इस नंबर और अपने पासवर्ड को संभाल कर रखें. भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है. ऑनलाइन एप्लाई करने के बाद आवेदक अपनी भरी हुई एप्लीकेशन का प्रिंटआउट लेना ना भूलें. इससे अलावा चालान की कॉपी, पोस्ट ऑफिस से ली गई रसीद, रजिस्ट्रेशन स्लिप भी अपने पास सुरक्षित रखें.


FOR MORE DETAIL & APPLY ONLINE....................PLEASE CLICK HERE............

No comments:

Post a Comment