Monday, January 27, 2014

रेलवे में निकली 26,000 से ज्यादा भर्तियां .....

रेलवे में नौकरियों की बाढ़ आ गई है. जी हां! इस बार रेलवे में निकली हैं 26,567 भर्तियां. ये भर्तियां दो पदों पर निकली हैं पहला असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और दूसरा टेक्नीशियन. अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू और कश्मीर, कोलकाता, मालदा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी, तिरुवनंतपुरम और रांची के रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ये भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए 5200-20,200 रुपये का वेतनमान (ग्रेड पे- 1900) निर्धारित है.
योग्यता
इन पदों पर केवल वही युवा आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 30 साल के बीच है. आयु में एससी-एसटी वर्ग को 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी गई है.
असिस्टेंट लोको पायलेट के लिए शैक्षिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्‍थान से 10वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में आईटीआई. या संबंधित ट्रेड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री (एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त).
टेक्नीशियन ग्रेड III में कई केटेगरी के तहत भर्तियां निकली हैं जैसे मैकेनिक, ब्लैकस्मिथ, फिटर, पेंटर, कारपेंटर, मेसन, वेल्डर आदि. टेक्नीशियन ग्रेड III के लिए शैक्षिक योग्यता (टेक्नीशियन ग्रेड III सिग्नल, टेलीकम्युनिकेशन और वायरलेस मेंटेनर केटेगरी को छोड़कर) है - मान्यता प्राप्त संस्‍थान से 10वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में आईटीआई.
टेक्नीशियन ग्रेड III सिग्नल, टेलीकम्युनिकेशन और वायरलेस मेंटेनर केटेगरी के लिए- मान्यता प्राप्त संस्‍थान से 10वीं पास एवं संबंधित ट्रेड में आईटीआई. या
फिजिक्स व मैथ्स के साथ 12वीं या
एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा.
परीक्षा और सेलेक्शन
टेक्नीशियन और एएलपी दोनों पदों के लिए एक ही दिन एक कॉमन लिखित परीक्षा होगी. परीक्षा तिथि 15 जून, 2014 निर्धारित की गई है. एएलपी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित और एप्टीट्यूड टेस्ट होगा. जबकि टेक्नीशियन पद के लिए सिर्फ लिखित परीक्षा का प्रावधान है. लिखित में अच्छा परफॉर्म करने वाले उम्मीदवारों (एएलपी) को एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. ध्यान रहे कि लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. हरेक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक काट लिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरकर और उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की कॉपी लगाकर सामान्य पोस्ट से संबंधित रेलवे आरआरबी के पते पर भेजें. आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 40 रुपये की एग्जामिनेशन फीस रखी गई है जो कि उन्हें डिमांड ड्राफ्ट या आईपीओ के जरिए देनी होगी. महिलाओं और एससी/एसटी वर्ग के युवाओं को ये फीस नहीं देनी होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2014 है.


FOR ADVERTISEMENT................PLEASE CLICK HERE.........

No comments:

Post a Comment