Tuesday, November 26, 2013

भारतीय नौसेना में भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

भारतीय नौसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत सीनियर सेकंडरी रेक्रूट (एसएसआर) बैच-2/2014 में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 

इसमें ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 1 अगस्त 1993 से 31 जुलाई 1997 के बीच हुआ हो तथा गणित व भौतिक विज्ञान को अनिवार्य विषय के रूप में रखकर 12वीं पास की हो तथा वैकल्पिक विषयों के रूप में रसायन शास्‍त्र/जीव विज्ञान/कंप्यूटर साइंस रखे हों।

इसमें चयन के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, इसके अतिरिक्त शारीरिक परीक्षण तथा चिक‌ित्सीय जांच का भी प्रावधान है।

चयन के पश्चात प्रशिक्षण के दौरान 5700 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा बाद में नियमित रूप से पद धारण करने पर 5200-20200 रुपये प्लस ग्रेड पे 2000 रुपये प्लस 2000/एमएसपी प्लस भत्ता प्राप्त होगा।

लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन करने की अंत‌िम तिथि 6 ‌दिसंबर 2013 है।

FOR ADVERTISEMENT..............PLEASE CLICK HERE........

No comments:

Post a Comment