Tuesday, October 29, 2013

इसरो में नौकरी का मौका, करें ऑनलाइन आवेदन...

इसरो में तकनीशियन के कुल 31 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इसके ‌अतिर‌िक्‍त इसी विज्ञप्त‌ि में एक पद लाइब्रेर‌ियन सहायक का भी शामिल है। साथ ही, तकनीकी सहायक के कुल 13 पदों को भी भरा जाना है।

लाइब्रेर‌ियन सहायक के लिए वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4600 रुपये, तक‌नीकी सहायक के लिए वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4600 रुपये तथा तकनीशियन के लिए वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 2000 रुपये न‌िर्धार‌ित है। इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित क‌िए गए हैं।

अनिवार्य योग्यता के ‌अंतर्गत लाइब्रेर‌ियन सहायक के लिए प्रथम श्रेणी में स्नातक तथा लाइब्रेरी साइंस में प्रथम श्रेणी के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की हो, तकनीकी सहायक के लिए प्रथम श्रेणी के साथ मकैन‌िकल इंजीनियर‌िंग में डिप्लोमा होना चाह‌िए तथा तकनीशियन के लिए संबंधित श्रेणी में 10वीं ‌अथवा 12वीं के साथ आईटीआई की हो।.....

FOR ADVERTISEMENT..............PLEASE CLICK HERE.......

No comments:

Post a Comment