Friday, March 30, 2012

जल्द होगा एचटेट : मई के अंतिम सप्ताह या जून माह के प्रथम सप्ताह में !

भिवानी  : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में फेल या वंचित रहने वाले प्रदेश के लाखों उम्मीदवारों को जल्द इस परीक्षा में दोबारा बैठने का मौका मिलेगा। साल में एक बार होने वाला यह टेस्ट इस बार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से पहले कराने की तैयारी चल रही है। शिक्षकों की कमी के कारण जल्द ही प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस प्रक्रिया में अधिक से अधिक उम्मीदवार शामिल हों इसके लिए एक बार फिर से सरकार एचटेट कराने की तैयारी में जुटी है। इसके लिए शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को हिदायत जारी कर दी गई है। इस संबंध में दो दिन बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और नई समय सारिणी बनाई जाएगी। इससे पूर्व शिक्षा बोर्ड प्रशासन एचटेट जून व जुलाई में कराने की तैयारी कर रहा था। अब यह परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह या जून माह के प्रथम सप्ताह में कराई जा सकती है। यहां बता दें कि बगैर एचटेट सर्टिफिकेट के बिना कोई भी उम्मीदवार शिक्षक भर्ती में आवेदन नहीं कर सकता। नवंबर 2011 में संपन्न हुए एचटेट में प्रदेश के करीब पांच लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। करीब साढ़े चार लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे।
READ MORE.........

No comments:

Post a Comment