Sunday, December 30, 2012

Jaipur City Transport Services Ltd – 1520 Driver & Conductor Posts 2013


Jaipur City Transport Services limited has issued notification for filling up of 760 Drivers and 760 Conductor posts. Eligible candidates can apply in a prescribed format on or before 30-01-2013. For more details regarding age limit, educational qualifications, selection process and how to apply are mentioned below….
Jaipur City Transport Services Ltd Vacancy Details:
Total No. of Vacancies: 1520
Name of the Post:
1. Driver: 760 posts
2. Conductor: 760 posts
Age Limit: Candidates age must be between 18 to 35 years as on 01-01-2013. Relaxations will be extended as per the rules.
Educational Qualifications: Candidates must possess secondary pass certificate along with heavy duty license and 3 years experience for driver posts and for conductor candidates must have secondary pass certificate  along with driving license.
Application Fee: Unreserved/OBC Candidates must pay Rs. 600/- as Application Fee and SC/ST Candidates must pay Rs.150/- as Application Fee at Office of the Depot Manager, Vidya Nagar, Sanganer Depot.
Selection Process: Candidates will be selected on the basis of trade test.
How to Apply: Candidates have to apply in a prescribed format from www.jaipurbus.com affix photograph, attest it, enclose all documentary proofs in supporting to age, caste, nativity, education, experience, license and other necessary certificates and send it to Jaipur City Transport Services Limited, Regd. Off. II floor, Old Working Women Hostel, Behind Nehru Place – Lal Kothi Tonk Road, Jaipur on or before 30-01-2013.
Last Date for Receipt of Filled in Application: 30-01-2013.
For more details regarding age, qualifications, selections and other qualifications click on the below link…


FOR ADVERTISEMENT...........PLEASE CLICK HERE..........


FOR APPLICATION..........PLEASE CLICK HERE........

Friday, December 28, 2012

वन डोर फॉर डॉक्टर्स- NEET-UG-2013


देशभर के मेडिकल एवं डेंटल कालेजों में साल 2013 में एडमिशन उन्हीं मेधाओं को मिल पाएगा, जो सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा आयोजित कॉमन इंट्रेंस एग्जाम नीट की कसौटी पर खरी उतरेंगीं। इस एग्जाम के माध्यम से देशभर के 271 (138 + 133 गैर सरकारी) मेडिकल कालेजों में एडमिशन दिए जाने का प्रावधान है। अब नीट के माध्यम से 31 हजार एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि एम्स दिल्ली, अजमेर, पुदुचेरी जैसे कुछ मेडिकल कॉलेजों को अलग से इंट्रेंस टेस्ट लेने की इजाजत दी गई है। एग्जाम 5 मई, 2013 को है। यदि आपने नीट क्लीयर कर लिया है तो मेरिट के आधार पर मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2012 है।
एकल परीक्षा कॉन्सेप्ट का बढा क्रेज
देश में 5 मई, 2013 को होने वाली कॉमन इंट्रेंस टेस्ट परीक्षा आयोजन व छात्रों की सुविधा के लिहाज से काफी प्रभावी मानी जा रही है। इसके चलते जहां विभिन्न पैटर्न की परीक्षाओं व उसकी भारी-भरकम फीस से गार्जियन को निजात मिलेगी, वहीं स्टूडेंट्स को फॉर्म लेने के लिए बार-बार बैंकों व संस्थानों के चक्कर भी नहीं काटने होंगे। अखिल भारतीय स्तर पर मेडिकल के लिए एक ही इंट्रेंस एग्जाम की वर्षो से डिमांड थी। इस टेस्ट में मिलने वाले अंकों के आधार पर प्रत्याशियों को दो रैंकिंग मिलेंगी। पहली रैंक ऑल इंडिया स्तर पर और दूसरी रैंक स्टेट लेवल पर होगी। आपके लिए जरूरी है कि आप इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करके खुद को डॉक्टर बनने का सपना साकार कर सकते हैं।
एग्जाम का पैटर्न
नीट में सारे प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। निगेटिव मार्किग का भी प्रावधान रखा गया है। प्रश्नपत्र में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी पर आधारित 180 प्रश्न होंगे। यह टेस्ट तीन घंटे यानी 180 मिनट का होगा। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, जियोलॉजी और बॉटनी के 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे। तीन घंटे की इस परीक्षा में भारतीय भाषाओं सहित अंग्रेजी माध्यम में भी परीक्षा देने का विकल्प है। सब्जेक्ट वाइज सारे प्रश्न खंडवार हो सकते हैं। यदि आप किसी भी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो सबसे पहले जरूरी है कि आप परीक्षा से संबंधित पैटर्न को ध्यान से देखें और उसी के अनुरूप तैयारी को अंतिम रूप दें। अगर आप अपनी तैयारी रणनीति के तहत करते हैं, तो कोई कारण नहीं कि आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त न कर सकें।
आधारभूत समझ जरूरी
परीक्षा देते समय कौन से सवाल हल करने हैं, इसका चयन बुद्धिमत्ता से करना होगा। दरअसल इस परीक्षा में आने वाले अमूमन 25 फीसदी प्रश्न अपेक्षाकृत आसान, 60 फीसदी औसत व 15 फीसदी प्रश्नों का स्तर काफी ऊंचा होता है। ऐसे में यदि आप आसान व औसत प्रश्नों को हल कर लेते हैं, तो भी आप कट ऑफ में आसानी से जगह बना सकते हैं। वहीं आखिर में बचे हुए कठिन प्रश्नों से कुछेक प्रश्नों के सही जवाब देकर आप मेरिट के बारे में भी सोच सकते हैं।एनसीईआरटी की किताबें बोर्ड एग्जाम की दृष्टि से तो कारगर होती ही हैं, कंपटीशन के नजरिए से भी उपयोगी हैं। विषय की आधारभूत समझ विकसित करने में इनका कोई जोड नहीं होता। पूर्व टॉपर्स?का अनुभव भी बताता है कि किताब की भाषा ही अपने आप में कई प्रश्नों का हल होती है। ऐसे में इसका गहराई से अध्ययन करें तो कई डाउट्स क्लियर हो सकते हैं। कहना गलत नहीं होगा कि कॉन्सेप्चुअल थ्योरी से लेकर न्यूमेरिकल्स तक, एनसीईआरटी से बनाए गए नोट्स का ही छात्र गहनता से अध्ययन कर लें तो तिलिस्म टूटने में देर नहीं लगने वाली। तीनों विषयों के उचित अध्ययन का तरीका यह है कि हर विषय का प्रत्येक पाठ और प्रत्येक टॉपिक की उचित समय सारिणी बना लें। मिश्रित कांसेप्ट वाले प्रश्नों को हल करने के लिए विश्लेषणात्मक कौशल की आवश्यकता होती है। प्रत्येक पाठ के अध्ययन के बाद रिवीजन, नोट एवं समरी बनाने से परीक्षा के कुछ पूर्व तेजी से रिवीजन करने में मदद मिलती है। बौद्धिक क्षमता को निरंतर बढाना चाहिए। सीखने की समझ और विश्लेषणात्मक क्षमता के अनुप्रयोगों का विकास प्रत्येक छात्र के अंदर होना चाहिए।
फंडामेंटल कांसेप्ट है कुंजी
मेडिकल की परीक्षा में देश भर के स्टूडेंट्स सम्मिलित होंगे। इस कारण आपको देश भर के मेधावी स्टूडेंट्स से पार पाना होगा। इस तरह की परीक्षा में सफलता उन्हीं स्टूडेंट्स को मिल सकती है, जिसका बेसिक्स क्लियर होगा। बेसिक्स और फंडामेंटल कांसेप्ट से ही प्रश्नों को हल करना चाहिए। अगर आप इसमें महारत हासिल करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप एक ही प्रश्न के कई समानांतर हल ढूंढने का प्रयास करें। इस तरह की रणनीति बनाकर तैयारी करने से विश्लेषणात्मक क्षमता का विकास होता है और प्रश्नों के स्टैंडर्ड के अनुसार स्टूडेंट्स तैयारी करने में भी सफल होता है।
हल करें मॉक टेस्ट
नीट सीबीएसई द्वारा संचालित की जा रही है। इसलिए एनसीईआरटी की पुस्तकों के विषयवस्तु को ध्यान से पढने के साथ दिये गये चित्रों पर सूक्ष्म रूप से ध्यान देना होगा। बेहतर तैयारी के लिए संक्षेपण विधि का प्रयोग करें। यदि आपको एक प्रश्न में दस बिन्दु याद करने हैं, तो इनका संक्षेपण करें। ऐसे प्रश्नों की सूची तैयार करें जो आपको कठिन लगते हैं। प्रतिदिन भिन्न -भिन्न नोट्स का संग्रहण करना छोड दें। केवल उन्हीं नोट्स का अध्ययन करें, जो आपके लिए सुविधाजनक और उपयोगी हों। स्टूडेंट यदि एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों में दिये गये अभ्यास प्रश्नों को हल करेगा तो नि:संदेह एग्जाम में बढिया करेगा।
आकाश चौधरी, डायरेक्टर,
आकाश एजुकेशनल सर्विस, नई दिल्ली
खाएं लो प्रोटीन और लो फैट्स वाला खाना
मेडिकल प्रोफेशन में व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है, इसलिए स्टूडेंट को स्वयं में कठोर परिश्रम, सहनशीलता और न्यायप्रियता जसे स्किल्स डेवलप करना होगा। रटने के बजाय कॉन्सेप्ट समझने से सफलता के चांसेज बढ जाते हैं। एक बात ध्यान रखें कि फंडामेंटल क्लियर होगा तभी प्रश्नों का सही जवाब दे सकेंगे। तैयारी के दौरान लो प्रोट्रीन और लो फैट्स वाला भोजन फायदेमंद है। खाने में फ्रूट्स और दही का भरपूर प्रयोग करें। एग्जाम देने से पहले आठ घंटे की नींद जरूर लें और लगातार तीन घंटे कतई न पढें, ब्रेक बहुत जरूरी है। परीक्षा से पहले सैम्पल पेपर सॉल्व कर अपनी कमजोरियों को पहचान कर उन्हें सॉल्व करने का प्रयास करें।
प्रो. (डॉ.) नवनीत कुमार
प्रिंसिपल एंड डीन
जीएसवीएम कालेज कानपुर।
रिवीजन से पास आती कामयाबी
नीट में कामयाबी के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी पर मजबूत पकड बनानी होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इसमें सब्जेक्ट वाइज रिवीजन किया जाए तो सफलता की कहानी लिखी जा सकती है.
फिजिक्स
बेसिक्स पर पकड दिलाएगी सफलता
नीट की तैयारी के लिहाज से फिजिक्स बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें अच्छी स्कोरिंग का मतलब है नीट में बेहतर स्कोर। लिहाजा इसमें ढील देने का कोई मतलब नहीं। चूंकि यह परीक्षा के इस प्रारूप का पहला ही साल है इसलिए इसके बारे में ज्यादा कयासबाजी करना भी ठीक नहीं होगा। बेहतर तो यह होगा कि इस दौरान आप अपने बेसिक्स पर सबसे ज्यादा ध्यान दें और कोशिश करें कि स्कूल में फिजिक्स पर पढाई पर पूरा ध्यान दें। बहुत मुमकिन है कि नीट में आने वाले प्रश्न आपके 11-12वीं सिलेबस से ही हों। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि फिजिक्स में बेसिक्स पर बेहतर पकड से अच्छा स्कोर लाया जा सकता है। हर एक प्रश्न के फार्मूलों का अभ्यास आपको सफल लोगों की श्रेणी में खडा कर सकता है। फिजिक्स में थर्मोडायनामिक्स, ऑसीलेशन एंड वेव्स, काइनेमेटिक्स, लॉ ऑफ मोशन, वर्क एंड एनर्जी पर विशेष ध्यान दें। इसके साथ ही इलेक्ट्रोस्टैटि-क्स, ऑप्टिक्स, एटम्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स, मैग्नेटिक इफेक्ट्स ऑफ करेंट, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन और करेंट इलेक्ट्रिसिटी को यदि प्वाइंट टू प्वाइंट ध्यान से पढेंगे तो नीट में जरूर अच्छा करेंगे। एनसीईआरटी की पुस्तकों से छात्रों को थ्योरी पढने के बाद किसी अच्छे प्रश्न बैंक से प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है।
केमिस्ट्री
11वीं से ही कर दें शुरुआत
कहते हैं प्रैक्टिस मेक ए मैन परफेक्ट । ठीक यही चीज इस परीक्षा में लागू होती है। कहने का अर्थ यह कि यदि आप नीट की तैयारी को अगले दर्जे पर ले जाना चाहते हैँ तो स्कूल की पढाई पर सबसे ज्यादा फोकस करें। इस दौरान आपने नीट में आने वाले विषय, उनके कॉसेप्ट की अच्छी जानकारी अर्जित की है तो आप खुद देखेंगे कि इस परीक्षा की आधी तैयारी तो स्कूल में रहते ही पूरी हो जाएगी। इस लिहाज से कैमेस्ट्री की चर्चा करें तो ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में आपके सारे फंडामेंटल क्लियर होने चाहिए, क्योंकि सारे प्रश्न इसी पर आधारित होते हैं। पूरी ऑर्गेनिक केमिस्ट्री रिएक्शन मैकेनिज्म पर आधारित होती है। बिना रिएक्शन समझे अच्छा स्कोर संभव नहीं है। फिजिकल केमिस्ट्री पर अच्छी पकड बनाने के लिए अधिक से अधिक न्यूमेरिकल और बेसिक प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें। स्टूडेंट यदि ग्यारहवीं से ही एस ब्लॉक और पी ब्लॉक इलीमेंट, क्लासीफिकेशन ऑफ इलीमेंट, हाइड्रोजन, हाइड्रोकार्बन, बेसिक कॉन्सेप्ट ऑफ केमिस्ट्री, क्लासीफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स तथा स्ट्रक्चर ऑफ एटम पर ध्यान देना शुरू कर दें तो नीट में बेहतर करने की स्थिति में होंगे। वैसे आप अपनी सुविधा के अनुसार स्ट्रेटेजी बना सकते हैं। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप क्या स्ट्रेटेजी बनाते हैं।
बॉयोलॉजी
रिवीजन है महत्वपूर्ण
मेडिकल की तैयारी में रिवीजन का महत्वपूर्ण रोल है। जितना ज्यादा रिवीजन करेंगे और पुराने पेपर के प्रश्नों को हल करेंगे, सफलता के उतने ही करीब पहुंचेंगे। बायोलॉजी में क्लासीफिकेशन,एनीमल फिजियोलॉजी, एंजियोस्पर्म एप्लीकेशन बायोलॉजी से अधिक प्रश्न आने की संभावनाएं हैं। जेनेटिक्स एवं साइटोलॉजी भी महत्वपूर्ण हैं। स्टूडेंट को चाहिए कि ग्यारहवीं में प्लांट फिजियोलॉजी,स्ट्रक्चर ऑफ एनिमल एंड प्लांट्स, चूमन फिजियोलॉजी तथा सेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शन के प्वाइंट्स को एकाग्रचित होकर पढंे तो नीट में बेहतर कर सकते हैं। बारहवीं में जेनेटिक्स, इकोलॉजी एंड इंवॉयरमेंट , रिप्रोडक्शन तथा बायोटेक्नोलॉजी पर पकड आपको सफलता की श्रेणी में खडा कर देगी।
उत्तर देने में न करें जल्दबाजी
अक्सर देखा जाता है कि छात्र परीक्षा हाल में हडबडी में या कई बार अतिआत्मविश्वास में गलतियां कर जाते हैं। नतीजतन योग्य होते हुए भी वे मनचाहें परिणाम की दहलीज पार नहीं कर पाते। इस कारण अहम होगा कि छात्र परीक्षा हॉल में प्रश्न को सोच समझ कर हल करें। जल्दबाजी में दिये गये उत्तर के गलत होने की आशंका बढ जाती है। इसलिए यदि कांफिडेंट हैं तभी उत्तर दें वर्ना एक चौथाई नंबर कटने से कोई नहीं रोक पाएगा। थोडा सा दिमाग लगाकर प्रश्नों को सॉल्व करेंगे तो बेहतर होगा। विशेषज्ञों का अनुमान है कि परीक्षा में आने वाले अमूमन 25 फीसदी प्रश्न आसान, 60 फीसदी औसत व 15 फीसदी प्रश्नों का स्टैंडर्ड हाई होता है। ऐसे में यदि आप आसान व औसत प्रश्नों को हल कर लेते हैं, तो भी आप कट ऑफ में आसानी से जगह बना सकते हैं। वहीं आखिरी में बचे हुए कठिन प्रश्नों में कुछेक प्रश्नों के सही जवाब देकर आप मेरिट के बारे में सोच सकते हैं।एनसीईआरटी की किताबें नीट के लिए उपयोगी हैं। विषय की आधारभूत समझ विकसित करने में इनका कोई जोड नहीं होता। पूर्व टॉपर्स का अनुभव भी बताता है कि किताब की भाषा ही अपने आप में कई प्रश्नों का हल होती है। ऐसे में इसका गहराई से अध्ययन करें तो कई डाउट्स क्लियर हो सकते हैं। कॉन्सेप्चु- अल थ्योरी से लेकर न्यूमेरिकल्स तक, एनसीईआरटी से बनाए गए नोट्स का ही छात्र गहनता से अध्ययन कर लें तो तिलिस्म टूूटने में देर नहीं लगने वाली।
समय का रखें ख्याल
यूं तो किसी भी परीक्षा में बेहतर करने के लिए आपको समय का खास ख्याल रखना होता है। लेकिन नीट में अव्वल आने के लिए समय की अहमियत और बढ जाती है। यहां अपना सर्वश्रेष्ठ देने के साथ आपको यह कोशिश भी करनी होगी कि अपना बेस्ट तय समय के भीतर ही दें। परीक्षा में आने वाले कई कैलकुलेशन बेस्ड जटिल सवालों को देखते हुए तय वक्त में पेपर हल करने की रणनीति बहुत काम आने वाली है। अगर जेईई मेन में सफल होना है, तो दिसंबर तक अपनी पढाई पूरी कर लेनी होगी। उसके बाद फॉर्मूला और रिजल्ट का एक नोट्स रीविजन की दृष्टि से तैयार करना श्रेष्ठकर हो सकता है। प्रश्नपत्र सीबीएसई के एक्सपर्ट तैयार करेंगे, इस कारण प्रश्न ज्यादा कठिन न होकर इंटेलीजेंट हो सकता है। ओवरऑल देखा जाए तो यह टेस्ट नॉलेज के साथ साथ स्पीड और एक्यूरेसी का होगा। इस कारण कम समय में अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करना सफलता के काफी करीब पहुंचा सकता है। एनसीईआरटी पुस्तक को दिसंबर तक खत्म करने के बाद प्रैक्टिस के लिए आईआईटी में पूछे गए सिंगल च्वाइस वाले सवालों को समझकर हल करने से आपकी तैयारी बेहतर हो सकती है। हो सकता है कि आप जिस टॉपिक में आसान प्रश्न पूछे जाने की संभावना लेकर परीक्षा हाल में जा रहे हैं, उससे कठिन और जिसे आप कठिन समझकर न पढे, उससे आसान सवाल पूछे जा सकते हैं। इस कारण सभी टॉपिक की तैयारी अच्छी तरह से करें।
खुद पर भरोसा है जरूरी
इस परीक्षा में सफलता तभी मिल सकती है, जब खुद पर विश्वास हो कि आप कामयाबी पा सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा में असफलता आम बात होती है। तैयारी के दौरान कभी भी यह न सोचें कि आप इस परीक्षा में औरों के मुकाबले कमजोर हैं। एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स को एक समय उनकी ही बनाई कंपनी से निकाल दिया गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी नई कंपनियां शुरू कीं, जो सिलिकॉन वैली की सबसे चमचमाता नाम बन गई

Thursday, December 20, 2012

INDIAN NAVY NR/MR

Eligibility conditions and primary job requirements are as follows: -
        (a) Age.  17 to 21 years as on 01 October 2013 (born between 01 October 92 and 30 September
96, both dates inclusive)
        (b) Eligibility conditions and job requirements:-
         (i) Cook(MR). They should be matric/class 10th passed. They would be required to prepare
food as per menu (both vegetarian and non-vegetarian including handling of meat products)
and accounting of ration. In addition, they will also be allotted other duties for efficient running
of organisation.
           (ii) Steward(MR). They should be matric/class 10th passed. They would be required to serve
food in the officers messes, as waiters, housekeeping, accounting of funds, wine and stores,
preparation of menu. In addition, they will also be allotted  other duties for efficient running of
organisation.
           (iii) Topass(NMR).  They should be VI standard qualified and will work as safaiwala, including
cleaning of toilets. In  addition, they will also be allotted other duties for efficient running of
organisation.

FOR MORE DETAIL...............PLEASE CLICK HERE.....

FOR APPLY ONLINE.............PLEASE CLICK HERE......

FOR MANUAL FORM............PLEASE CLICK HERE......

Sunday, December 16, 2012

Indian Army Recruitment of Religious Teachers JCO for RRT 71


Qualification: Qualification : (i) Candidates with minimum educational qualification of graduation in any discipline from a recognized university. (ii) In addition candidate must also be qualified Madhyama
Last Date of submission of Application Form: January 12, 2013
Form Detail: 
Applications are invited from candidates for recruitment of Religious Teachers in the Army as Junior Commissioned Officer for RRT 71 course.  Religious Teachers preach religious scriptures t o troops and conduct  various rituals at Regimental/ Unit  religious institutions. Their duties include attending funerals, ministering to the sick in hospitals, reading prayers with the convalescents, visiting soldiers undergoing sentence, giving special religious instructions to children and enlisted boys besides attending generally to the  religious instructions and welfare of Officers, Soldiers and their families.

Name of the Posts : Religious Teachers

Age Limit : Must not be below 27 years or over 34 years for civilian candidates and between 25 years to 34 years for remustered candidates as on first day of Recruitment Rally.

Pay Scale ; Rs. 9300 – 34800. In addition they will be entitled to DA, free accommodation, entitled ration for self, uniform, free medical and leave travel concession for self, family, and dependents, canteen facilities and other allowances as admissible to the regular Army.

Total No. of Posts : 36

a) Pandit – 31 Posts

Qualification : (i)     Candidates with minimum educational qualification of graduation in any discipline from a recognized university. (ii)   In addition candidate must also be qualified Madhyama in Sanskrit or Bhushan in Hindi or equivalent standard. (iii)  Those who have passed BA with Sanskrit / Hindi as one of the elective(Main) subjects but have not done Madhyama in Sanskrit or Bhushan in Hindi are also eligible.

Maulvi – 03 Posts

Qualification : Candidates with the minimum educational qualification of graduation in any discipline from a recognized university. In addition candidate must also be qualified as Maulvi Alim in Arabic / Adib Alim in Urdu or equivalent standard.  Those who have passed BA with Arabic /Urdu as one of the elective (Main) subject but have not done Maulvi Alim in Arabic / Adib Alim in Urdu are also eligible.

Padre – 02 Posts

Qualification : Candidates with the minimum educational qualification of graduation from a recognized university.  In addition candidates should have been ordained priest by the appropriate ecclesiastical authority and is still on the approved list of the local Bishop.

Note : For candidates applying for remustering the minimum qualification will be 10+2.

Selection Procedure : The screened candidates will be put through written examination which will be conducted on 24 Feb 2013 and will comprise of two papers as follows :- PAPER I : (Maximum Marks -100). This will contain objective type questions on general awareness and will be common to candidates of all Religious denominations. PAPER II : (Maximum Marks -100). This will test the knowledge specific to particular religious denomination to which the candidate belongs. The paper may be answered in English or Hindi.

Note : Only those candidates who qualify in Paper I by securing a minimum  40 out of 100 marks will be allowed to appear in Paper – II. The final selection will be based on  merit list drawn on the basis of the total marks obtained in Paper II and Interview.

How to Apply : Candidates are required to apply in the prescribe format. The application complete in all respects with necessary enclosures,  superscribed on the envelope as “Application for JCO (RT) course 71” should be addressed to the HQ Rtg Zone/IRO Delhi Cantt/Ladakh scout Regt/Centre Leh/Jak LI Regt/Trg Centre Srinagar of which the individual is a permanent native / resident. (For the list of Postal Address of Headquarters Recruiting Zones/Concerned Regimental/ Centers refer the pdf ; Link given below)

Last Date : 12th January 2013

FOR MORE DETAIL......PLEASE CLICK HERE

RECRUITMENT OF HELPERS & STOREMAN IN HARYANA ROADWAYS

Advt. No.2/2012/DGST Closing Date: 21.01.2013
               The applications are invited through registered post in the prescribed application form from the eligible male candidates for the recruitment of Helpers and Storeman in Haryana Roadways on temporary basis in the scale of 4440-7440+GP 1300/- for 636 vacancies as per details in the table given below:-
Sr. No. Name of the Post                        No. of Vacancies


1             Helper (Mechanic)              286 5 Helper (Blacksmith) 52
2             Helper (Tyreman)              91 6 Helper (Welder) 52
3            Helper (Electrician)            53 7 Helper (Battery Attendant) 25
4            Helper (Carpenter)            26 8 Storeman 51

FOR MORE INFORMATION.....PLEASE CLICK HERE....

TGT TEACHER IN HARYANA HSSPP

HSSPP Accountant, TGT, Teacher Recruitment
Total no. of Vacancies324
Essential Educational QualificationBachelor Degree / Diploma in relevant field
Age Limit…….
Nature and Period of JobsOn contract
Selection ProcessNot given
Last Date for submission of applications21.12.2012

FOR MORE INFORMATION  PLEASE CLICK HERE

(राइट टू एजुकेशन) के तहत होने वाली सतत मूल्यांकन प्रक्रिया (सीसीई) मे होगा बदलाव

(राइट टू एजुकेशन) में सतत मूल्यांकन प्रक्रिया (सीसीई) के तहत आठवीं तक बच्चों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में भेज दिए जाने पर जल्द ही रोक लग सकती है। अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो संभव है कि नए सत्र से ही सीसीई का मौजूदा स्वरूप बदल दिया जाए। बदलाव के तहत पांचवीं या आठवीं कक्षा में बच्चों का ज्ञान परखने के बाद ही उसे आगे की कक्षा में भेजा जाएगा। आरटीई की सीसीई प्रणाली में विद्यमान खामियों को दूर करने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने जुलाई 2012 में उप समिति का गठन किया था। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल को इसका अध्यक्ष बनाया गया। समिति को रिपोर्ट देने के लिए तीन माह का समय दिया गया था। भुक्कल ने बताया सभी सदस्यों ने एकमत से सुझाव दिया कि आरटीई में सीसीई के तहत बिना किसी परीक्षा के बच्चों को अगली कक्षा में भेजते जाना सही नहीं है। पांचवीं या आठवीं के स्तर पर परीक्षा या बच्चों का ज्ञान परखे जाने की कोई व्यवस्था होनी चाहिए। ऐसे में इस सुझाव पर आधारित समिति की रिपोर्ट मंत्रालय को तो भेज दी गई है, शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर भी डाल दी गई है

Thursday, April 12, 2012

Annual School Calender of Haryana for 2012-13


Haryana School Education Department releases the ANNUAL SCHOOL CALENDER for the session 2012-13. Some important items are mentioned below while the detailed ANNUAL SCHOOL CALENDER can be viewed HERE.

Semester- I: April 1, 2012 to September 30, 2012; Total workdays: 109
Semester- II: October, 2012 to March, 2013; Total workdays: 122

School Time from March 1, 2012 to December 14, 2012: 8.00 am to 2.30 pm.
School Time from December 15, 2012 to February, 2013: 9.15 am to 3.45 pm.

Harvesting Vacations (Fasli Avkash): 09/04/2012 to 18/04/2012 (10 Days)
Summer Vacations: 01/06/2012 to 30/06/2012 (30 Days)
Winter Vacations: 07/01/2013 to 16/01/2013 (10 Days)

Minimum Instructional Days for Class 1-5: 200 Days
Minimum Instructional Days for Class 6-8: 220 Days

Friday, March 30, 2012

Admission Notice for MPHW Course in Haryana

Directorate, Medical Education and Research, Haryana
Bays No. 55-58, 2nd Floor, Paryatan Bhawan, Sector-2, Panchkula
Admission Notice for MPHW Course
This course is only for female candidates of Haryana
Course duration : 18 months.
Qualification : Passed Matriculation examination with minimum 45% marks.40% marks for SC/ST/Backward class/Handicapped /Son or daughter of retired person from military service/freedom fighter.
Hindi /Sanskrit cumpulsory in Matriculation examination.5 marks will be given for higher education.Ageon 30.03.2012 (Publication date) :16-35 years.Seats reservation : For Gen 50%, For SC/ST 20%,,For BC 27 %.
50% seats are reserved for Mewat candidates for admission in Maandi Khera ( Mewat).
Stipend for selected candidate : 500/-per month.
Last date for application : 10.04.2012 upto 5:00 PM.

Course Training centre-
Civil Hospital , Ambala City
Civil Hospital , Maandi Khera ( Mewat).
Civil Hospital ,Rohtak
Civil Hospital ,Sirsa
Civil Hospital ,Gurugaon
Civil Hospital ,Bhiwani
Civil Hospital ,Narnoul
Fee : For General category candidates 200/-,for other category 100/-.
Detail in Dainik Bhaskar News Paper Hisar Edition page no.07 of dated 30.04.2012.

READ MORE.......

जल्द होगा एचटेट : मई के अंतिम सप्ताह या जून माह के प्रथम सप्ताह में !

भिवानी  : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में फेल या वंचित रहने वाले प्रदेश के लाखों उम्मीदवारों को जल्द इस परीक्षा में दोबारा बैठने का मौका मिलेगा। साल में एक बार होने वाला यह टेस्ट इस बार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से पहले कराने की तैयारी चल रही है। शिक्षकों की कमी के कारण जल्द ही प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस प्रक्रिया में अधिक से अधिक उम्मीदवार शामिल हों इसके लिए एक बार फिर से सरकार एचटेट कराने की तैयारी में जुटी है। इसके लिए शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को हिदायत जारी कर दी गई है। इस संबंध में दो दिन बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और नई समय सारिणी बनाई जाएगी। इससे पूर्व शिक्षा बोर्ड प्रशासन एचटेट जून व जुलाई में कराने की तैयारी कर रहा था। अब यह परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह या जून माह के प्रथम सप्ताह में कराई जा सकती है। यहां बता दें कि बगैर एचटेट सर्टिफिकेट के बिना कोई भी उम्मीदवार शिक्षक भर्ती में आवेदन नहीं कर सकता। नवंबर 2011 में संपन्न हुए एचटेट में प्रदेश के करीब पांच लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। करीब साढ़े चार लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे।
READ MORE.........

Wednesday, March 14, 2012

653 Posts of JBT Teacher under SSA Chandigarh

Sarva Shiksha Abhiyan Society, Chandigarh U.T.
Invites online applications to fill up  653 posts of JBT teachers.
General 323,OBC 166,SC 83,PH 16,Ex Serviceman category-Gen 36,OBC 18,SC 09,PH 02.
How to apply : Apply online applications from 13.03.2012 to 03.04.2012.
Fee : Rs. 300/‐for General and OBC candidates(Rs. 150 in case of SC candidates)
Checking of original document : 25-27 April 2012.
This jobs is purely on contract basis up to 31.3.2013
Consolidated Salary :  Rs. 16600/‐Per month.
Qualification : Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks OR Pass in Teacher Eligibility Test (TET) conducted by the CBSE New Delhi/State Government of Haryana/Punjab in accordance with the Guidelines framed by the NCTE..Please see other equivalent qualifications in detailed advertisement.
Age on closing date for submission of application. : 21‐35 years.Relaxation as per Govt.rules.45 years in the case of widows.40 years for SC/ST candidates.Age 40 years for Govt. servants and Women,and maximum age up to 38 
years for OBC candidates
READ MORE.......

New Seniority List of Masters in Haryana

Director Elementary Education, Haryana
Shiksha Sadan, Sector-5, Panchkula.

New Seniority List of Masters in Haryana

The office of the Director School Education, Haryana prepares a seniority list of masters.This new list prepared on the basis of 01.01.2012.Last date for objection 12.04.2012.The Masters are advised to contact their District Elementary Education Officer to mark their objection. If no information is received by 12.04.2012, it will be presumed that no person has any objection to the aforesaid seniority list and action will be taken accordingly.Copy forded to all the District Elementary Education Officers in the State.The director also directed to all District Elementary Education Officers ensure sending objections up to 20.04.2012 through special messengers/ email without fail.
No.in Seniority List 1= Raj Kumar Master Science GHS Bighana
No.in Seniority List 2= Om Parkash Master DPE GSSS Atela Khurd 
No.in Seniority List 3= Sukhdev Raj Master Social Studies GMS Nabipur 
No.in Seniority List 4= Rajender Singh Master Mathematics Gandhra (Rohtak)
No.in Seniority List 5= Braham Dutt Tyagi Master Science GHS Nangla Gujran (Faridabad)

READ MORE.....