Tuesday, September 08, 2020

आईबीपीएस द्वारा 1557 क्लर्क पदों की वेकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी........

IBPS Clerk 2020 Notification: IBPS ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए 05 सितंबर से 11 सितंबर 2020 तक के रोजगार समाचारपत्र में IBPS Clerk 2020 Notification जारी कर दिया है. उम्मीदवार IBPS क्लर्क भर्ती के लिए IBPS की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. IBPS Clerk 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2020 है.

बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब, और सिंध बैंक, और बैंक ऑफ महाराष्ट्र जैसे  देशभर के विभिन्न बैंकों में कुल 1557 रिक्तियां उपलब्ध हैं.
शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को IBPS क्लर्क 2020 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो 05, 12 और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जाना निर्धारित है. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो 24 जनवरी 2021 को होना निर्धारित है.


बैंक ने www.ibps.in पर कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. ग्रेजुएशन डिग्री वाले उम्मीदवार IBPS क्लर्क भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं.

IBPS क्लर्क 2020 महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 01 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 23 सितंबर 2020
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि: 17 नवंबर 2020
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन: 23 नवंबर से 28 नवंबर 2020 तक
IBPS क्लर्क प्री ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि- 18 नवंबर 2020
IBPS क्लर्क प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा: 05, 12, 13 दिसंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम - प्रारंभिक: 31 दिसंबर 2020
IBPS क्लर्क मेन्स एग्जाम कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि: 12 जनवरी 2021
IBPS ऑनलाइन परीक्षा - मुख्य: 24 जनवरी 2021
प्रोविजनल अलोटमेंट की तिथि: 01 अप्रैल 2021

IBPS क्लर्क 2020 रिक्ति विवरण:
क्लर्क - 1557 पद
आंध्र प्रदेश - 10 पद
अरुणाचल प्रदेश - 1 पद
असम - 16 पद
बिहार - 76 पद
चंडीगढ़ - 6 पद
छत्तीसगढ़ - 7 पद
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव - 4 पद
दिल्ली (NCT) - 67 पद
गोवा - 17 पद
गुजरात 119 पद
हरियाणा - 35 पद
एचपी - 40 पद
जम्मू और कश्मीर - 5 पद
झारखंड - 55 पद
कर्नाटक - 29 पद
केरल - 32 पद
लक्षद्वीप - 2 पद
एमपी- 75 पद
महाराष्ट्र - 334
मणिपुर - 2 पद
मेघालय - 1 पद
मिजोरम - 1 पद
नागालैंड - 5 पद
ओडिशा - 43 पद
पुदुचेरी - 3 पद
पंजाब - 136 पद
राजस्थान - 48 पद
सिक्किम - 1 पद
तमिलनाडु - 77 पद
तेलंगाना -20 पद
त्रिपुरा - 11 पद
यूपी - 136 पद
उत्तराखंड - 18 पद
पश्चिम बंगाल - 125 पद

ऑनलाइन आवेदन के लिए ...............Click Here


IBPS क्लर्क पद के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) या  भारत या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता.
उम्मीदवार के पास वैलिड मार्क-शीट / डिग्री प्रमाण पत्र होना चाहिए. ऑनलाइन पंजीकरण करते समय उम्मीदवार को ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों का प्रतिशत दर्ज करना होगा.
कंप्यूटर साक्षरता: कंप्यूटर का ऑपरेटिंग और कामकाजी ज्ञान होना अनिवार्य है यानी उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर ऑपरेशंस / लैंग्वेज में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री होनी चाहिए / हाई स्कूल / कॉलेज / इंस्टीट्यूट में से किसी एक विषय के रूप में कंप्यूटर / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की होनी चाहिए.
आयु सीमा:
20 से 28 वर्ष

IBPS क्लर्क पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन सीआरपी ऑनलाइन परीक्षा पर आधारित होगा, जो दो चरणों में आयोजित किया जाएगा, यानी चरण 1 - कंप्यूटर आधारित प्रारंभिक वस्तुनिष्ठ परीक्षा (100 अंक) और चरण - 2 कंप्यूटर आधारित मेन्स परीक्षा (200 अंक) साक्षात्कार के दौर के बाद होगी. अंतिम चयन IBPS क्लर्क मेन्स और इब्स क्लर्क साक्षात्कार के आधार पर होगा.

IBPS क्लर्क एग्जाम पैटर्न (Prelims):

विषय

प्रश्नों की संख्या

न्यूनतम अंक

समय

इंग्लिश लैंग्वेज

30

30

20 मिनट

न्यूमेरिकल एबिलिटी

35

35

20 मिनट

रीजनिंग एबिलिटी

35

35

20 मिनट

कुल

100 प्रश्न

100 अंक

60 मिनट (1 घंटा)

IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा पैटर्न:

विषय

प्रश्नों की संख्या

न्यूनतम अंक

समय

जनरल फाइनेंसियल/फाइनेंसियल अवेयरनस

50

50

35 मिनट

जनरल इंग्लिश

40

40

35 मिनट

रीजनिंग एबिलिटी & कंप्यूटर एप्टीट्यूड

50

60

45 मिनट

क्वांटिटेटिव एबिलिटी

50

50

45 मिनट

कुल

190 प्रश्न

200 मार्क्स

160 मिनट (2 घंटे  40 मिनट)

ऑब्जेक्टिव टेस्ट में चिह्नित गलत उत्तरों के लिए जुर्माना होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.

IBPS क्लर्क भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
पात्र उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
IBPS क्लर्क 2020 के लिए आवेदन शुल्क:
SC / ST / PWD / EXSM उम्मीदवारों के लिए 100 / - रु.
अन्य सभी के लिए- 600 /- रुपये, 

नवोदय में निकली 454 टीजीटी, पीजीटी एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें अप्लाई........

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और फैकल्टी-कम-सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (एफजीएसए) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 11 सितंबर 2020 तक या उससे पहले navodaya.gov.in पर ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली के राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में PGT, TGT, मिसलेनियस टीचर और एफसीएसए (फैकल्टी-कम-सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर ) के कुल 454 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.  उम्मीदवार यहां पात्रता, योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण देख सकते हैं.

NVS Recruitment 2020-महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 11 सितंबर 2020

NVS Recruitment 2020-रिक्ति विवरण:
कुल पदों की संख्या - 454 पद
पीजीटी - 98 पद
टीजीटी - 293 पद
एफसीएसए - 73 पद

NVS Recruitment 2020-पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
टीजीटी - एनसीईआरटी या किसी अन्य एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान के क्षेत्रीय कॉलेज से संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ दो वर्षीय एकीकृत पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री.
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.....

नोटिफिकेशन व अन्य जानकारी के लिए......Click here


NVS Recruitment 2020- आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य आवेदक ऊपर दिए गए आवेदन प्रारूप को डाउनलोड कर सकते हैं और ई-मेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. दस्तावेज़ों / प्रशंसापत्रों के साथ  पीडीएफ में विधिवत भरा और हस्ताक्षरित आवेदन केवल 11 सितंबर 2020 को शाम 5 बजे तक conpune20@gmail.com पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की कोई हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी. एक से अधिक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को प्रत्येक पद के लिए अलग से आवेदन करना होगा. चयनित उम्मीदवार को समिति की आवश्यकता के अनुसार क्षेत्र के किसी भी जेएनवी में नियुक्त किया जा सकता है.