SSC ONLINE

Wednesday, October 04, 2017

REET एग्जाम की डेट घोषित, 11 फरवरी, 2018 को होगा पेपर।

REET एग्जाम की डेट घोषित, 11 फरवरी, 2018 को होगा पेपर

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 11 फरवरी 2018 में अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले बोर्ड ने 2015 में रीट का आयोजन किया था। अब 3 साल बाद रीट का आयोजन होगा। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के शुल्क में भी बढ़ोतरी होगी। बढ़ोतरी कितनी होगी, यह अब तय होगा। जानिए और इस बारे में ...

- रीट को लेकर बुधवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर की ओर से जारी निर्णय उल्लेख किया गया है कि यह परीक्षा 11 फरवरी, 2018 को होगी।
- बैठक में शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा सरकारी और निजी दोनों ही विद्यालयों के लिए अनिवार्य है, इसलिए यह जरूरी है कि नियमित रूप से रीट परीक्षा का आयोजन करवाया जाए। आगामी रीट परीक्षा फरवरी-2018 में आयोजित की जाएगी।
- परीक्षाओं के आयोजन, उससे संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए बोर्ड अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों के लिए भवनों की उपलब्धता हो सुनिश्चित

- शिक्षा राज्यमंत्री ने रीट परीक्षाओं के लिए जिला स्तर पर परीक्षा संचालन समितियां बनाए जाने तथा परीक्षा केन्द्रों की संख्या सुनिश्चित कर उनके लिए कॉलेज, स्कूल, निजी शैक्षणिक संस्थाओं के भवन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने की हिदायत दी। रीट परीक्षाओं से संबंधित आवेदन के विज्ञापन प्रकाशन के साथ ही शुल्क आदि के बारे में भी निर्णय कर जरूरी कार्रवाई समय रहते कर ली जाए

No comments:

Post a Comment