SSC ONLINE

Thursday, March 06, 2014

40000 सरकारी नौकरियां कर रही हैं आपका इंतजार..............................

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देशभर के सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां निकली हैं। 



इन वेकेंसियों में इंडियन पोस्टल असिस्टेंट, राजस्थान में पोस्ट सर्किल पोस्ट मेल गार्ड और हरियाणा और बैंकों में निकली हैं वेकेंसियां। 

उत्तराखंड, ‍हरिणाया, बिहार, जम्मू-कश्मीर, आंध्रप्रदेश, कानपुर, दिल्ली, कर्नाटक में ये भर्तियां निकली हैं। इन वेकेसियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं 12वीं और आईटीआई पास है।

आंध्रप्रदेश में 541, असम में 126, बिहार में 211, छत्तीसगढ़ में 122,दिल्लीClick here to see more news from this city में 234, गुजरात में 564, पंजाब में 216, राजस्थान में 304, तमिलनाडु में 1023, उत्तरप्रदेश में 668, उत्तराखंड में 136, पश्चिम बंगाल में 698, हरियाणा में 181, मध्यप्रदेश में 269, महाराष्टतर में 1098 पदों के लिए ये वेकेंसियां निकाली गई हैं। इसके अलावा राजस्थान पोस्टल ‍सर्किल में भी वेकेंसियां निकली हैं।

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास इंग्लिश विषय के साथ। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच। इन पदों के आवेदन की अंतिम तारीख 27 मार्च 2014 है। अधिक जानकारी पोस्टल विभाग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।


बेंगलोर सिटी कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड में जूनियर असिस्टेंट अटेंडर की 70 पदों के लिए, असम ग्रामीण विकास बैंक में ऑफिसर्स और ऑफिसर असिस्टेंट के 215 पदों के लिए, सौराष्ट्र ग्रामीण में ऑफिसर असिस्टेंट पदों के लिए ये वे‍केंसियां निकाली गई हैं। अधिक जानकारी के लिए आप संबंधित वेबसाइट देख सकते हैं। 


No comments:

Post a Comment