SSC ONLINE

Tuesday, February 11, 2014

CRPF में बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन....................

हेड कॉन्सटेबल बनने का सुनहरा मौका


केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हेड कॉन्सटेबल के 482 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले भारतीय पुरुष और महिला नागरिकों से आवेदन मंगाए गए हैं।

वेतनमान के तहत इन पदों पर च‌यनित उम्मीदवार को 5200-20200 रुपए तथा ग्रेड पे 2400 रुपए दिया जाएगा।

18 से 25 वर्ष के युवा/युवती करें आवेदन

आयु सीमा के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है।

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 12 मार्च, 2014 से की जाएगी। 

आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार शैक्षिक तौर पर केंद्र अथवा राज्य द्वारा मान्यताप्राप्त किसी संस्‍थान से दसवीं कक्षा पास हो।

आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य उम्मीदवार को 100 रुपए निर्धारित प्रक्रिया के तहत जमा कराना होगा।

वहीं महिला समेत आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है।

यह है आवेदन प्रक्रिया

आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर अभ्यर्थी अपने निवास राज्य के भीतर निर्धारित पते पर भेजें।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2014 निर्धारित है।

आवेदन पत्र तथा अन्य आवश्यक जानकारी व निर्देश के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की वेबसाइट http://www.crpf.nic.in/ पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment